Header Ads

Buxar Top News: किला मैदान के समीप दिनदहाड़े होने लगा अवैध खनन, दर्जनों ट्राली मिट्टी गायब ..



दिन के उजाले में ही एक JCB तथा पांच-छह ट्रैक्टर डायवर्जन पर आकर लग गए. ताबड़तोड़ मिट्टी की कटाई शुरु हो गई. करीब एक घंटे तक चले इस अभियान में दर्जनों ट्राली मिट्टी को वहां से निकाल कर अन्यत्र भेज दिया गया. 

- बिना टेंडर के ही तोड़ा जा रहा है डायवर्जन.
- दर्जनों ट्राली मिट्टी हो गई गायब, किसी को खबर नहीं.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  नाथ बाबा मंदिर पुल के समीप बने डायवर्जन को तोड़े जाने के लिए नया टेंडर किया जाना है. टेंडर की प्रक्रिया संभवत: शुरू कर दी गई है. हालांकि, इसके पूर्व हैं डायवर्सन को अवैध रूप से तोड़ते हुए उसकी मिट्टी बेचे जाने का मामला सामने आया है.

दरअसल, डायवर्जन खुला होने के कारण कोई भी वाहन डायवर्जन पर से होकर आसानी से आ जा सकता है. इसी क्रम में दिन के उजाले में ही एक JCB तथा पांच-छह ट्रैक्टर डायवर्जन पर आकर लग गए. ताबड़तोड़ मिट्टी की कटाई शुरु हो गई. करीब एक घंटे तक चले इस अभियान में दर्जनों ट्राली मिट्टी को वहां से निकाल कर अन्यत्र भेज दिया गया. आने-जाने वाले राहगीरों ने इसकी तस्वीर उतार कर पथ निर्माण विभाग के अधिकारी को सूचित किया जिसके बाद अधिकारियों के पहुंचने से पूर्व ही जेसीबी और ट्रैक्टर समेत इस कार्य में लगे लोग मौके से फरार हो गए.

मामले में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात करने पर उन्होंने कहा कि ड्राइवर जॉब छोड़ जाने का टेंडर अभी नहीं हुआ है बिना टेंडर के डायवर्सन को तोड़ना तथा उसके मिट्टी को कहीं और ले जाना अवैध है तथा इस तरह के कार्य करने वाले लोगों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

















No comments