Header Ads

Buxar Top News: किसानों की स्थिति को लेकर राष्ट्रीय जनता दल का एक दिवसीय धरना संपन्न ..



जिला क्षेत्र सूखे से त्रस्त है और धान रोपनी के समय पर सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण अब तक चौथाई भाग में भी रोपनी का कार्य नहीं किया जा सका है। किसानों का वर्तमान एवं भविष्य अंधकार में है और किसान त्राहि त्राहि कर रहे हैं.

- राज्यपाल को पत्र भेजकर किसानों की समस्याओं से कराया अवगत.
- नेताओं ने कहा किसानों का वर्तमान एवं भविष्य दोनों है अंधकार में.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर जिला अघोषित रूप से सूखे की मार झेल रहा है. किसानों की इस स्थिति को लेकर राष्ट्रीय जनता दल की जिला इकाई द्वारा जिला क्षेत्र में शासन की बदइंतजामी एवं लापरवाही से कृषक एवं कृषि की बदहाल अवस्था पर ध्यान आकृष्ट कराने हेतु मंगलवार को एक धरना का आयोजन किया गया. तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से बिहार के राज्यपाल को एक पत्र भेजकर स्थिति से अवगत कराया गया. जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने बताया कि औसत बारिश का चौथाई वर्षापात भी ना होने के कारण जिला क्षेत्र सूखे से त्रस्त है और धान रोपनी के समय पर सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण अब तक चौथाई भाग में भी रोपनी का कार्य नहीं किया जा सका है। किसानों का वर्तमान एवं भविष्य अंधकार में है और किसान त्राहि त्राहि कर रहे हैं.

धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने की, वहीं संचालनकर्ता संतोष भारती रहे. इसके अतिरिक्त धरना में छेदीलाल राम, सत्येंद्र यादव, लाल बाबू यादव, गणपति मंडल, जनार्दन कुशवाहा, बृजबिहारी यादव, आलोक जायसवाल, श्रीकांत यादव, जनार्दन दास, अमीरी लाल, जैन्दू यादव, हसन अंसारी, गंगासागर यादव, कमलेश यादव, प्रेमचंद राम, रतन पासवान, जवाहर चंद्रवंशी, नंद किशोर पाल, राम बदन यादव, शमशेर शर्मा, विनोद यादव, जुल्फकार खान, सुमेश्वर यादव, धनपति चौधरी, भीम रवानी, भिखारी यादव, अक्षय वर्मा, रिंकू यादव, रामाशंकर कुशवाहा, धर्मराज चौहान, उपेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, विश्राम यादव, देवेंद्र यादव, मधु यादव, बंगा यादव, बैद्यनाथ यादव, हरेंद्र सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.

















No comments