Header Ads

Buxar Top News: पत्नी को घर से बेघर करने वाला पति गिरफ्तार ..



शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वालों ने चुन्नी को दहेज में कार नहीं मिलने पर प्रताडित करने लगे. साथ ही उसके साथ मारपीट भी करने लगे. जब ससुराल वालों की मांग पूरी नहीं हुई तो 20 जुलाई को चुन्नी को घर से निकाला दिया.
 प्रतीकात्मक तस्वीर
- दहेज के लोभ में पत्नी को किया था घर से बेघर
- आईटीआई फ़ील्ड के समीप है आरोपी पति का घर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दहेज का लोभ आदमी को अंधा बना देता है. वह यह भूल जाता है जिस देश पत्नी के साथ उसने सात वचनों को निभाने की कसम खाई है उस पर अत्याचार ना तो मानवीय दृष्टिकोण से सही है और ना ही  कानूनी रूप से. ऐसे ही एक मामले में पत्नी को घर से निकालने वाले पति को औद्योगिक थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की जांच करना शुरु कर दी है. गिरफ्तार पति आईटीआई फिल्ड के समीप का रहने वाला पंकज कुमार बताया जाता है. बताया जाता है कि अहिरौली के रहने वाले स्व. चन्द्रिका कुमार ने अपनी पुत्री चुन्नी कुमारी की शादी 31 मई 2017 में आईटीआई फिल्ड के रहने वाले पंकज कुमार के साथ हिन्दू रिति रिवाज के साथ किया था. 

शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वालों ने चुन्नी को दहेज में कार नहीं मिलने पर प्रताडित करने लगे. साथ ही उसके साथ मारपीट भी करने लगे. जब ससुराल वालों की मांग पूरी नहीं हुई तो 20 जुलाई को चुन्नी को घर से निकाला दिया. जिसके बाद चुन्नी ने औद्योगिक थाना में दहेज के लिए प्रताडित करने का मामला अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए उसके पति पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. औद्योगिक थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि दहेज में कार नहीं मिलने पर अपनी पत्नी को पंकज ने घर से निकाला दिया था. जिसके बाद चुन्नी देवी ने अपने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ प्रताडना का मामला दर्ज कराया. जहां पुलिस ने मंगलवार को आईटीआई फिल्ड के समीप छापेमारी कर आरोपी पति पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.

















No comments