Header Ads

Buxar Top News: ... डीएम ने पूछी एलिफैंट की स्पेलिंग, शिक्षिका ताकने लगी मुंह ..



विद्यालय के बच्चों के तार्किक ज्ञान की परीक्षा ली. वहीं, बच्चों को पढ़ाई के तहत शिक्षा-दीक्षा का ज्ञान भी दिया. वहीं, विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रही शिक्षिका से भी सवाल कर परीक्षा ली.
बच्चों से सवाल जवाब करते जिलाधिकारी

- चौसा प्रखंड के खिलाफत पुर मध्य विद्यालय का है मामला.
- शिक्षिका ने स्पेलिंग बताने से किया इंकार बच्चों ने लिखा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रखण्ड के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने के बाद डीएम स्कूलों की जांच को भी पहुंचे. वे प्रखण्ड मुख्यालय के समीप खिलाफतपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे. जहां विद्यालय के बच्चों के तार्किक ज्ञान की परीक्षा ली. वहीं, बच्चों को पढ़ाई के तहत शिक्षा-दीक्षा का ज्ञान भी दिया. वहीं, विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रही शिक्षिका से भी सवाल कर परीक्षा ली.


उन्होंने तीन क्लास के बच्चों से एलिफैंट की स्पेलिंग पूछी, बच्चे तो जवाब नहीं दे पाए, शिक्षिका भी मौखिक जवाब नहीं दे पाई. जिन्हें बोर्ड पर लिखने को कहा तो बोर्ड पर लिख दिया. वहीं, क्लास चार के बच्चों से पुस्तक से सवाल किया. लेकिन, बच्चे नहीं बता पाए. वहीं, एचएम भी मौजूद नहीं थीं. बताया गया कि एचएम ट्रेनिंग में गई है. वहीं, बगल में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र पर गए। जो अनुसूचित जाति के बच्चों का केंद्र है. हालांकि, वहां की स्थिति एवं बच्चों की उपस्थिति तथा बच्चों की शिक्षा दीक्षा से प्रसन्न हो गए. इसके बाद डीएम चौसा बालिका उच्च विद्यालय एवं बालिका मध्य विद्यालय की जांच किए.जहां उच्च विद्यालय में भवन के अभाव दस क्लास की बच्चियां बाहर पेड़ की नीचे बैठकर पढ़ रही थी. एचएम से पूछा तो बताया गया कि भवन का अभाव है. नए भवन का निर्माण चल रहा है. विद्युतीकरण बाकी है जिसके चलते से बाहर बैठकर पढ़ाना पड़ रहा है. इसके बाद मध्य विद्यालय पहुंचे. जहां कक्षा चार के क्लास रूम में पहुंचे और किताब मांगा. बच्चों ने किताब नहीं रहने की बात कही. जिसपर एचएम सुरेन्द्र कुमार को बुलाकर कड़ी फटकार लगाईं. वहीं, जल्द राशि खाते में पहुंचाने का हुक्म दिया. वहीं, बीईओ को वेतन बन्द करने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने तार्किक एवं पुस्तक से संबंधित सवाल किए. जिसका बच्चों ने सहजता से जवाब दिया. जिस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए, क्लास टीचर तथा बच्चों की प्रशंसा की.

















No comments