Header Ads

Buxar Top News: नहरों में पानी के लिए सदर विधायक ने दोहराई प्रतिबद्धता, देर रात तक चला अभियान, पानी हुआ फुल ..



उनके निर्देश पर नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने सिकरौल  से लेकर भखवा लख तक स्थानीय लोगों द्वारा बंद किए गए नहरों के गेट को खुलवाकर नीचे तक पानी पहुंचाने का काम किया. 
खेतों की जुताई करते किसान

- विधायक प्रतिनिधि ने सोन नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के साथ चलाया अभियान.
- सिकरौल से लेकर भखवा लख तक खुलवाए गए नहरों के बंद गेट.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कृषकों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने चिंता जताई है. इसी क्रम में सोन नहर प्रमंडल बक्सर के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि किसी भी सूरत में 25 जुलाई तक नहरों के अंतिम छोर तक पानी उपलब्ध हो जाए. तत्पश्चात उनके निर्देश पर नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने सिकरौल  से लेकर भखवा लख तक स्थानीय लोगों द्वारा बंद किए गए नहरों के गेट को खुलवाकर नीचे तक पानी पहुंचाने का काम किया. यह अभियान देर रात तक चलता रहा. नहर के गेटों के खुलने से नहर में पानी लबालब हो गया है जिससे किसानों ने प्रसन्नता व्यक्त की है.
रात्रि में निरीक्षण करते विधायक प्रतिनिधि व अन्य

अभियान में कार्यपालक अभियंता के साथ विधायक प्रतिनिधि पप्पू पांडेय, बभनी के किसान प्रतिनिधि राकेश पांडेय, पलिया गांव के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रिंकू चौबे, संतोष कुमार पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

















No comments