Buxar Top News: पटरी पार कर रहा व्यक्ति आया ट्रेन की चपेट में, दर्दनाक मौत ..
मुसाफिर गंज मोहल्ले का रहने वाला खुर्शीद, पिता स्वर्गीय गफ्फार ट्रेन में चाय बेचा करता था. इसी दौरान दिन में तकरीबन 1 बजे प्लेटफार्म संख्या एक से प्लेटफार्म संख्या दो पर जाने के लिए पटरियों पर उतरा था.
![]() |
पटरियों पर बिखरा खून |
- प्लेटफार्म संख्या एक से दो पर जाने की कर रहा था कोशिश.
- पैर फिसला तो पटरियों पर जा गिरा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रेलवे की लाख चेतावनी के बाद भी लोग एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए फुल का इस्तेमाल नहीं करते जिससे आए दिनों घटनाओं के घटित होती रहती है. बावजूद इसके लोग सचेत नहीं होते.
ऐसी ही एक दुर्घटना में स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के समीप एक व्यक्ति की मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के मुसाफिर गंज मोहल्ले का रहने वाला खुर्शीद, पिता स्वर्गीय गफ्फार ट्रेन में चाय बेचा करता था. इसी दौरान दिन में तकरीबन 1 बजे प्लेटफार्म संख्या एक से प्लेटफार्म संख्या दो पर जाने के लिए पटरियों पर उतरा था. जैसे ही वह पटरियों पर उतरा उसका पैर फिसल गया और वह सामने से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया.
जीआरपी थानाध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि पटरियों को पार करते समय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. जिसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.
Post a Comment