Buxar Top News: डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर आयोजित हुए कार्यक्रम, चिकित्सा के पेशे में निष्ठा को बताया गया आवश्यक ..
डॉक्टरी पेशे के प्रति निष्ठा होने के कारण ही पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव उन्होंने शुरुआती दौर में अस्वीकार कर दिया था. मेडिकल प्रोफेशन में जुड़े रहें या मुख्यमंत्री बनें, उनके सामने दो चुनौतियां थीं. लेकिन उन्होंने मेडिकल प्रोफेशन को वरीयता दी.
- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित की गई विचार गोष्ठी सह सम्मान समारोह
- रोटरी क्लब के द्वारा भी सम्मानित किए गए चिकित्सक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में स्थानीय वी के ग्लोबल अस्पताल में एक विचार गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र प्रसाद ने की. वहीं संचालन एसोसिएशन के जिला सचिव डॉक्टर वीके सिंह ने किया. कार्यक्रम में चिकित्सकों के कर्तव्य एवं उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की गई. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर बी सी राय के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.
डॉ. बीसी राय के जीवन से प्रेरणा लेने की कही बात:
इस दौरान वक्ताओं ने डॉक्टर बी सी राय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि एक जुलाई को डा. बीसी राय को याद करना प्रासंगिक है.डा. बीसी राय की जन्मतिथि और पुण्य तिथि एक जुलाई को पड़ती है, वे आईएमए के संस्थापक सदस्य थे. उन्हीं के सम्मान में डॉक्टर्स डे एक जुलाई को मनाया जाता है. डॉ. बीसी राय सफल डॉक्टर होने के साथ ही सक्रिय स्वतंत्रता सेनानी भी थे. डॉक्टरी पेशे के प्रति निष्ठा होने के कारण ही पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव उन्होंने शुरुआती दौर में अस्वीकार कर दिया था. मेडिकल प्रोफेशन में जुड़े रहें या मुख्यमंत्री बनें, उनके सामने दो चुनौतियां थीं. लेकिन उन्होंने मेडिकल प्रोफेशन को वरीयता दी. महात्मा गांधी के कहने पर उन्होंने अपनी स्वीकृति दी. 14 वर्ष तक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करते रहे. मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी निभाते हुए भी वह मरीजों की सेवा भी करते रहे. वक्ताओं ने चिकित्सकों से डॉक्टर बी सी राय के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही.
सम्मानित किए गए चिकित्सक:
इस दौरान प्रसिद्ध चिकित्सक तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बक्सर शाखा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर बालेश्वर सिंह को एसोसिएशन की बक्सर शाखा के द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही साथ जन सेवा में उनके निरंतर एवं बेहतरीन प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई.
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित चिकित्सकों में डॉ. श्रीनिवास उपाध्याय डॉ.आशुतोष कुमार सिंह, डॉ. तनवीर फरीदी, डॉ. दिलशाद आलम, डॉ. पी के पांडेय, डॉ.उषा सिन्हा, डॉ. नमिता सिंह, डॉ. सीएम सिंह, डॉ गांगेय राय प्रमुख रहे.
रोटरी क्लब द्वारा आयोजित समारोह में सम्मानित किए गए चिकित्सक:
दूसरी तरफ रोटरी क्लब के द्वारा भी एक कार्यक्रम का आयोजन कर चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. इस दौरान चिकित्सा के द्वारा जन सेवा करने वाले चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका आभार जताया गया.
इस दौरान रोटरी के द्वारा 42 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया रोटरी के सचिव एसएम साहिल ने बताया कि डॉ.महेंद्र प्रसाद, डॉक्टर तनवीर फरीदी, डॉ.गांगेय राय, डॉ. एच एन पांडेय, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. दिलशाद आलम, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. अनिता कुमारी, डॉ. उषा सिन्हा, डॉ. गिरिजा तिवारी, मेजर डॉ. पीके पांडेय, डॉ. एहसान अहमद डॉ.विनोद मिश्रा, डॉ संजय सिंह, डॉ. मधु सिंह, डॉ. अमर सिंह, डॉ. एस एन उपाध्याय, डॉ. वीके सिंह, डॉ. रमेश चंद्र सिन्हा, डॉ. सीएम सिंह, डॉ. बालेश्वर सिंह, डॉ. आनंद पांडेय, डॉ.विनय कुमार सिंह, डॉ. गंगा प्रसाद, डॉ. शैलेश श्रीवास्तव, डॉ.रजनीकांत पांडेय, डॉ अजीत कुमार सिंह, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. अजय मिश्रा, डॉ.आर वी प्रसाद, डॉ. आर के सिंह, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. मरीना थामस, डॉ. एरिक विलियम डॉ राम सिंह डॉ. आलोक सिंह, डॉ. टेरिकीटा क्वाथ तथा डॉ. सत्यम प्रियदर्शी को सम्मानित किया गया.
मौके पर रोटरी के जिलाध्यक्ष संजय सर्राफ, गंगापुत्र सौरभ तिवारी, कृष्णा नंद सिंह, सत्येंद्र सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.
Post a Comment