Buxar Top News: जाम के झाम से जूझ रहा कोरान सराय ..
बालू कारोबारियों द्वारा दोनों किनारों पर बालू लदे ट्रकों को खड़ा कर दिया जा रहा है. जिसके कारण ऑटों तथा बसों के चालक सड़क ही गाड़ी खड़ी कर लोगों को उतारने-चढ़ाने लगते हैं. यही नहीं निजी वाहनों के चालक भी सड़क के किनारे अपने वाहन खड़े कर घंटों गायब हो जाते हैं.
सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे का नज़ारा |
- अतिक्रमण तथा बालू लदे ट्रकों के द्वारा ट्रैफिक नियमों की अवहेलना है मुख्य कारण.
- प्रतिदिन लग जाता है भीषण जाम, घंटों फंसे रहते हैं अधिकारी जनप्रतिनिधि व आमजन.
सड़क पर ही सवारी उतारने-चढ़ाते ऑटो चालक |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग 120 पर स्थित कोरान सराय चौक पिछले कई वर्षों से भीषण जाम से कराह रहा है. ऐसा यहां पर किए गए अतिक्रमण तथा लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता के आभाव के कारण हो रहा है.
बालू लदे ट्रकों को सड़क के किनारों पर खड़ा कर पैदा कर दी जा रही है परेशानी:
एक ओर जहां सड़क के दोनों किनारे जहां फुटपाथी दुकानदारों के अतिक्रमण का शिकार हैं. वही बालू कारोबारियों द्वारा दोनों किनारों पर बालू लदे ट्रकों को खड़ा कर दिया जा रहा है. जिसके कारण ऑटों तथा बसों के चालक सड़क ही गाड़ी खड़ी कर लोगों को उतारने-चढ़ाने लगते हैं. यही नहीं निजी वाहनों के चालक भी सड़क के किनारे अपने वाहन खड़े कर घंटों गायब हो जाते हैं. ऐसे में जाम लगना लाजमी है.
प्रतिदिन लगता है जाम घंटों फंसे रहते हैं आम व खास:
प्रमुख मार्ग होने के कारण इस चौक इस चौक पर वाहनों का दबाव अत्याधिक है. चौक पर प्रतिदिन लगने वाले जाम में आम जनों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी घंटों फंसे रहते हैं. बावजूद इसके उनके द्वारा इस स्थिति को सुधारने के लिए कोई विशेष प्रयास नहीं किया जाता.
कई गांवों तथा राज्यों को जोड़ने वाला प्रमुख चौक है यह:
इसी प्रमुख चौक से पश्चिम मठिला, नारायणपुर, सरेंजा, इटाढ़ी, धनसोई सहित दर्जनों गांवों के लोग आते-जाते हैं. जबकि पूरब के रास्ते से ठोरी पांडेयपुर होते हुए मुरार, चौगाई बगेन के रास्ते नया टोला जगदीशपुर, ब्रह्मपुर, एवं दक्षिण में राष्ट्रीय राजमार्ग 120 के द्वारा झारखंड उत्तर प्रदेश एवं बंगाल को जोड़ने वाला मार्ग है.
हो चुकी हैं कई दुर्घटनाएं, आक्रोश प्रदर्शन के दौरान दिन-दिन भर लगा रहता है जाम:
नियमित रूप से प्रतिदिन लगने वाले जाम के कारण यहां कई सड़क दुर्घटनाओं में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी हैं. सड़क हादसों के बाद मुआवजे की मांग ले लेकर आक्रोशित लोगों द्वारा कोरान सराय मुख्य चौक जाम कर दिए जाने के बाद पूरे दिन वाहनों का परिचालन बाधित हो जाता है. जिससे आम राहगीरों को भी भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहनों के ठहराव हेतु कोई स्थाई जगह नहीं होने के कारण यह समस्या बनी रहती है. साथ ही लोगों में ट्रैफिक नियमों के लिए जागरूकता की कमी भी है.
कहते हैं कोरानसराय थानाध्यक्ष, काफी हद तक सुधरी है स्थिति, आगे भी किया जाएगा प्रयास:
थानाध्यक्ष जय प्रकाश ने बताया कि स्थानीय थाने में पदस्थापन के बाद लोगों की समस्याओं को देखते हुए ऑटो एवं बसों को चौक से दूर काली स्थान के पास खड़ा कराया जा रहा है. नियमित रुप से अभियान चलाकर भी अतिरिक्त अतिक्रमण को भी हटाया जाता रहता है. ऐसा करने से काफी हद तक स्थिति में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने स्थाई अतिक्रमण कर लिया है. उन्हें हटाने के लिए अंचलाधिकारी के द्वारा प्राप्त निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा.
Post a Comment