Buxar Top News: हैवानियत: ट्यूशन जा रही छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास, नाकाम रहने पर गला काटने की कोशिश ..
किशोरी ने जब इसका विरोध किया तो उसने धारदार हथियार से उसके गले पर वार किया. यही नहीं उसने किशोरी की कई आपत्तिजनक तस्वीरें भी अपने मोबाइल में खींची. बाद में काफी चीखने-चिल्लाने के बाद पड़ोस की एक महिला कमरे का दरवाजा आकर पीटने लगी.
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- सिमरी थाना क्षेत्र का मामला.
- घटना के बाद से ही फ़रार है आरोपित युवक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन अपराधी अपराध की अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामले में सिमरी थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव में एक किशोरी से बलात्कार की कोशिश तथा विफल रहने पर उसके गले पर धारदार हथियार से वार करने का मामला सामने आया है.
ट्यूशन जा रही किशोरी को पकड़ा घर में ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश:
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार भेड़िया गांव की रहने वाली किशोरी अपने घर से ट्यूशन पढ़ने खरहाटांड़ गाँव जा रही थी. इसी दौरान गांव के ही रहने वाले मुन्ना तुरहा के 25 वर्षीय पुत्र अखिलेश तुरहा उसे पकड़ लिया एवं अपने घर के एक कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा.
दुष्कर्म में असफल तो गले पर किया धारदार हथियार से वार, पहुंची पड़ोसी महिला तो बची जान:
किशोरी ने जब इसका विरोध किया तो उसने धारदार हथियार से उसके गले पर वार किया. यही नहीं उसने किशोरी की कई आपत्तिजनक तस्वीरें भी अपने मोबाइल में खींची. बाद में काफी चीखने-चिल्लाने के बाद पड़ोस की एक महिला कमरे का दरवाजा आकर पीटने लगी.
जिसके बाद युवक कमरे से निकल कर भाग गया. मामले को लेकर सिमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
आरोपी को पकड़ने के लिए की जा रही छापेमारियाँ:
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामला बेहद संगीन है. ऐसे आरोपी को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आवेदन मिलने के साथ ही उसके चिन्हित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है. शीघ्र ही वह पुलिस के गिरफ्त में होगा.
Post a Comment