Header Ads

Buxar Top News: किशोरी की तस्वीर को किया सोशल साइट्स पर वायरल, मामले को लेकर भिड़े दो पक्ष आधा दर्जन घायल ..



रोहित पाठक ने स्थानीय यादव परिवार की एक किशोरी की तस्वीर स्कूल जाने के क्रम में खींच ली थी. उस तस्वीर को उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यहीं नहीं उसने किशोरी को लेकर अभद्रतापूर्ण बातें भी लिख कर सोशल साइट्स पर डाल दिया.



- स्कूल जाने के क्रम में खींच ली थी किशोरी की तस्वीर
- शिकायत करने पर आरोपी के परिजनों ने बोल दिया हमला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मोबाइल से फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद में दो पक्षों के बीच में जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

स्कूल जाते वक्त खींची किशोरी की तस्वीर किया सोशल साइट्स पर वायरल: 

घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलक राय ओपी थाना क्षेत्र के तिसरिया डेरा के रहने वाले राम इकबाल पाठक के पुत्र रोहित पाठक ने स्थानीय यादव परिवार की एक किशोरी की तस्वीर स्कूल जाने के क्रम में खींच ली थी. उस तस्वीर को उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यहीं नहीं उसने किशोरी को लेकर अभद्रतापूर्ण बातें भी लिख कर सोशल साइट्स पर डाल दिया.

शिकायत करने पर आरोपी के परिजनों ने कर दिया हमला:

मामले की जानकारी किशोरी के परिजनों को हुई तो वह इस बात की शिकायत लेकर  रविवार की दोपहर में आरोपी के घर पहुंचे जहां उल्टे आरोपी के पिता एवं अन्य परिजन किशोरी के परिजनों से भिड़ गए. दोनों तरफ से हुई मारपीट में जख्मियों में रामचंद्र यादव, बबन यादव, शुभ नारायण यादव, तथा सत्यनारायण यादव एवं आरोपी युवक के परिजन भी घायल हो गए. यादव परिवार के लोगों द्वारा थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया गया है कि उन्हें हमले में भाला लगा है.


इस बाबत तिलक राय  ओपी थाना के थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मामला दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
















No comments