Header Ads

Buxar Top News: वनदेवी की वार्षिक पूजा को लेकर खरवार समाज के लोगों ने की बैठक ..



बैठक में मौजूद खरवार समाज के लोगों ने संकल्प लिया कि वह अधिक से अधिक संख्या में इस पूजा में सम्मिलित होंगे साथ ही साथ खरवार जाति एवं आदिवासी समाज के सदस्यों का भी इस पूजा में आने का आह्वान किया गया.


- पूजा की तैयारियों को लेकर की गई चर्चा.
- खरवार एवं आदिवासी समाज के लोगों के आने का किया गया आह्वान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: खरवार समाज के सदस्यों की बैठक रविवार को रामनारायण खरवार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजू खरवार के नेतृत्व में की गई. इस बैठक में खरवार जाति की पारंपरिक पूजा "बहरवार"  (वनदेवी की पूजा) की तैयारी को लेकर कार्य योजना बनाई गई बताया गया कि सावन इस दौरान माह के नवमी को चौसा रेलवे स्टेशन के समीप काली माता मंदिर प्रांगण में पूजा का आयोजन किया जाएगा, जिसमे आदिवासी विधि-विधान के साथ किया इष्ट देवी की पूजा अर्चना करेंगे बैठक में मौजूद खरवार समाज के लोगों ने संकल्प लिया कि वह अधिक से अधिक संख्या में इस पूजा में सम्मिलित होंगे साथ ही साथ खरवार जाति एवं आदिवासी समाज के सदस्यों का भी इस पूजा में आने का आह्वान किया गया.

बैठक में उपस्थित लोगों में ललन खरवार, अशोक खरवार, तिलेश्वर खरवार, तपेश्वर खरवार, श्यामनारायण खरवार, सुभाष, कुंज बिहारी, बिहारी खरवार, रविंद्र, अरविंद, गोपी, सरल, मुरारी, राजेंद्र, बलिराम, खुशीलाल, सुधीर, कबीर, हनुमान, रामाशंकर, कमलाकांत, बंटी, जवाहिर, मिथुन, सुमित, छोटू तथा जितेंद्र खरवार प्रमुख रहे.

















No comments