Buxar Top News: आइएमए से जुड़े चिकित्सक शनिवार को बंद रखेंगे ओपीडी
आइएमए के पदाधिकारियों के मुताबिक, इस एक्ट से चिकित्सक लोगों का इलाज करने से डरेंगे. अस्पताल में आने वाले मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा
- मेडिकल रजिस्ट्रेशन एक्ट 2010 में परिवर्तन पर है विरोध
- चिकित्सकों ने सरकार के आदेश को बताया तुगलकी, कहा- लागू हो जाएगा लाइसेंस राज
मेडिकल रजिस्ट्रेशन एक्ट-2010 रेगुलेशन एक्ट के विरोध में सोमवार को आइएमए बक्सर के चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे. एक्ट के विरोध में एक दिन का सांकेतिक विरोध करने के लिए सभी ओपीडी बंद रखी जाएगी। वहीं आइएमए के कुछ पदाधिकारी पूरे दिन क्लीनिक, नर्सिग होम व अस्पताल बंद करने की तैयारी में हैं. आइएमए के पदाधिकारियों के मुताबिक, इस एक्ट से चिकित्सक लोगों का इलाज करने से डरेंगे. अस्पताल में आने वाले मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसे चिकित्सक केंद्र सरकार का तुगलकी आदेश बता रहे हैं. इससे लाइसेंस राज और इंस्पेक्टर राज लागू हो जाएगा. ज्ञात हो कि इस एक्ट के विरोध में देशभर में चिकित्सकों द्वारा तमाम तरह के प्रदर्शन किए जा रहे इसके तहत बक्सर में भी रोड मार्च निकालकर चिकित्सकों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया था.
Post a Comment