Header Ads

Buxar Top News:विवाहिता हुई गायब, पति, सौतन तथा रिश्तेदारों के विरुद्ध दर्ज हुआ मामला।



नई बाजार के रहने वाले मुस्ताक शाह पिता नसरुद्दीन शाह ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उनकी बेटी का उसके ससुराल वालों द्वारा अपहरण कर लिए जाने का मामला दर्ज कराया है

- मुश्ताक ने ससुराल वालों द्वारा बेटी के अपहरण कर लेने कि दर्ज कराई प्राथमिकी

-शादी के कुछ समय बाद से ही सास देवर ससुर भैंसुर एवं बहनोई द्वारा दहेज को लेकर पुत्री को प्रताड़ित किया जा रहा था

बक्सर टॉप न्यूज:बक्सर। नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार के रहने वाले मुस्ताक शाह पिता नसरुद्दीन शाह ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उनकी बेटी का उसके ससुराल वालों द्वारा अपहरण कर लिए जाने का मामला दर्ज कराया है। अपने आवेदन में उन्होंने बताया है कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी दिनारा थाना क्षेत्र के दिनारा के रहने वाले जावेद अख्तर, पिता नसीर आजाद के साथ की थी। शादी के कुछ समय बाद से ही सास देवर ससुर भैंसुर एवं बहनोई द्वारा दहेज की मांग को लेकर उनकी पुत्री को प्रताड़ित किया जाता रहता था। इसी दौरान मार्च 2017 में ससुराल वालों द्वारा उनकी पुत्री को गहने रूपए वगैरह छीनकर उसे घर से निकाल दिया। मामले को लेकर न्यायालय में घरेलू हिंसा का वाद उनकी पुत्री के द्वारा दायर किया गया है। वहीं दूसरी तरफ उनके दामाद की तरफ से तलाक का मुकदमा भी न्यायालय में विचाराधीन है। इसी दौरान उनकी पुत्री विगत 25 जुलाई से घर से गायब हो गई है। उन्होंने आशंका जताई है कि उनके दामाद, उनके बहन-बहनोई तथा दूसरी पत्नी ने मिलकर उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया है।



















x

No comments