Header Ads

Buxar Top News: इज्जत और सेहत दोनों हो रहे प्रभावित: जिलाधिकारी ने लिया संकल्प, गांधी जयंती तक खुले में शौच मुक्त होगा जिला ..



इज्जत और सेहत के लिए घर में शौचालय का निर्माण व उपयोग आवश्यक है. खुले में शौच करने से अनेक प्रकार की बीमारियां फैलती है जिस कारण से हमारा जीवन प्रभावित होता है. 

- नुक्कड़ नाटक के द्वारा फैलाई जा रही जागरूकता.
- ग्रामीणों को बताए जा रहे हैं खुले में शौच मुक्त परिवेश बनाने के लाभ.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह के दिशा निर्देश में आगामी 2 अक्टूबर तक जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने का संकल्प लेकर जिले क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में  स्वच्छता पखवारा आयोजित किया गया है. जिसमें 25 जून से 22 जूलाई तक सिमरी, डुमरांव, ब्रम्हपुर, चौगाईं, राजपुर, नावानगर में अभियान चलाया जा रहा है. 

मोनालिसा प्रशिक्षण एवं कल्याण संस्थान के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया जा रहा है स्वच्छता का संदेश: 

इस दौरान गांवों के बाजारों में अपने-अपने गाँवों खुले में शौच से मुक्त करने की प्रेरणा देते नुक्कड़-नाटक की प्रस्तुति की जा रही है. इस बात की जानकारी देते हुए मोनालिसा प्रशिक्षण एवं कल्याण संस्थान के सचिव विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इज्जत और सेहत के लिए घर में शौचालय का निर्माण व उपयोग आवश्यक है. खुले में शौच करने से अनेक प्रकार की बीमारियां फैलती है जिस कारण से हमारा जीवन प्रभावित होता है. उन्होंने बताया कि दो टीमें जागरूकता अभियान में काम कर रही है. जिले के छह प्रखंडों के प्रति प्रखंड के चार पंचायतों में नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है. डुमरांव में जागरूकता अभियाान को पूरा कर लिया गया है. जिसमें कालाकर जितेन्द्र सिंह, मनोहर कुमार, सविता व संगीता के नेतृत्व मेें नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है.

जिलाधिकारी का संकल्प पूरा करने की पूरी कोशिश 2 अक्टूबर तक खुले में शौच मुक्त होगा जिला: 

उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये प्रत्येक लाभुक को दिया जाता है. सभ्य व उत्तरदायी नागरिक को पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने का दायित्व बनता है. उन्होंने बताया कि जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए घर की इज्जत नुक्कड़-नाटक का जिले के विभिन्न प्रखंडों में किया जा रहा है उन्होंने बताया कि 1 दिन में 4 शो किए जाने हैं. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह के निर्देशानुसार किसी भी सूरत में आगामी 2 अक्टूबर तक जिले को खुले में शौच मुक्त बना लिया जाएगा.


















No comments