Header Ads

Buxar Top News: राष्ट्रीय छात्र दिवस के रुप में मनाया गया विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस ..



विद्यार्थी परिषद शुरू से ही छात्र हित एवं राष्ट्र हित में कार्य कर रही है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल 9 जुलाई 1949 ई. से ही छात्र हित के साथ-साथ राष्ट्रहित के सपनों को साकार करने के लिए युवाओं में देशभक्ति का भाव जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. 

- स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलने की कही गई बात.
- कहा, 75 फीसद युवा नशे की लत में फंसकर खुद को कर रहे बर्बाद.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा परिषद का स्थापना दिवस राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर सोमवार को
बक्सर एवं डुमराँव मैं विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई गई स्थानीय बक्सर उच्च विद्यालय के प्रांगण में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था मौके पर अनुराग श्रीवास्तव समेत कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.

डुमराँव नगर के डीके कॉलेज परिसर में राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका एवं पर्यावरण युक्त भारत विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गीत एवं कार्यकर्ताओं द्वारा स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करने के पश्चात मां सरस्वती की प्रार्थना के साथ किया गया. तत्पश्चात परिषद् के कार्यकर्ताओं द्वारा कॉलेज परिसर में झंडोत्तोलन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख प्रो. श्याम नारायण सिंह ने किया. अध्यक्षीय भाषण में प्रो. राय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद शुरू से ही छात्र हित एवं राष्ट्र हित में कार्य कर रही है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल 9 जुलाई 1949 ई. से ही छात्र हित के साथ-साथ राष्ट्रहित के सपनों को साकार करने के लिए युवाओं में देशभक्ति का भाव जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. इन्होंने कहा कि फिलहाल देश के 75 फीसद युवा नशे की लत में फंसकर खुद को बर्बादी के कगार पर पहुंचा रहे हैं. इसका परित्याग कर हर युवाओं को राष्ट्रहित में कार्य करना होगा. कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए इनके पदचिन्हों पर चलने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन संटू मित्र ने किया. इस दौरान विभाग प्रमुख आरा-बक्सर नवीन तिवारी ने कहा आज लगातार 70 सालों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद असाधारण कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्र का पुनर्निर्माण करने का कार्य कर रहा है. विद्यार्थी परिषद चाहे देश में विपत्ति हो या कोई भी समस्या, सेवा भाव से कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. इस मौके पर उपस्थित छात्र प्रतिनिधि कुंदन केसरी, अभिजीत कुमार, प्रभाकर तिवारी, अभिषेक पाठक, सत्या कुमारी, निरंजन कुमार सहित कई छात्र-छात्रओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराई. अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुजीत कुमार सिंह ने किया.

















No comments