Buxar Top News: अत्याधिक भीड़ के कारण अंतिम दिन जीवन का प्रमाण पत्र देने में चूके कई वृद्ध, जारी है निर्देश- मुर्दों को नहीं दिया जाए वृद्धापेंशन योजना का लाभ !
प्रमाण पत्र जमा करने का अंतिम दिन होने के कारण मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पर अत्याधिक भीड़ देखी गई. दूर दराज से आए हुए पेंशनधारी कार्यालय पर जमे हुए थे. बताया जा रहा है कि अंतिम दिन भी सभी लाभार्थी अपना जीवन प्रमाण पत्र नहीं जमा करा पाए.
- लाभार्थियों को देना होगा आधार नंबर के साथ जीवित प्रमाण पत्र.
- मुर्दों के पेंशन उठाए जाने पर विभाग ने जारी किया पत्र.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अब मुर्दे नहीं लेंगे पेंशन !
जी हाँ ! यह चौंकने की नहीं बल्कि सोचने और समझने की बात है. दरअसल अब तक जीवित वृद्धा पेंशनधरियों के साथ मुर्दे भी वृद्धापेंशन योजना का लाभ लिया करते थे. सनद रहे कि सरकारी नियम कानून को ताक पर रख मृत व्यक्ति के नाम के सामने रजिस्टरों में कर्मचारी व बिचौलिए की मिलीभगत से अंगूठे के निशान लगाकर सरकारी राशि का बन्दरबांट एवं गबन किया जाता था.
मुर्दों के पेंशन उठाए जाने पर विभाग ने जारी किया पत्र:
इन सब समस्याओं से निपटने के लिए बिहार सरकार सामाजिक सुरक्षा निदेशालय तथा जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को पत्रांक 17 -276 दिनांक 30/06/18 के आलोक जारी पत्र में में कहा गया है कि पेंशनधारियों के मृत होने के पश्चात उनके खाते में डी0 बी0 टी0 के माध्यम से राशि जा रही है. सर्वोच्य स्तर पर समीक्षा में अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. ताकि अविलम्ब उस पेंशनधारी को मृत की श्रेणी में रखते हुए मृत लाभार्थी को पोटल पर डिलीट किया जा सके. उक्त आलोक में प्रखण्ड अंतर्गत पंचायतों के वृद्धा पेंशनधारियों को निर्धारित तिथि 04 जुलाई से 10 जुलाई तक शिविर में पंचायत सचिव तथा विकास मित्र के लगे काउंटर पर वृद्धा पेंशन के लाभार्थी आधार नंबर के साथ जीवन प्रमाण पत्र जमा करना था. बताया गया था कि प्रमाण पत्र नहीं जमा करने वाले वृद्धा पेंशनधरी वृद्धा पेंशन के लाभ से वंचित होंगे .
अंतिम दिन लाभार्थियों की लगी रही भीड़:
वही प्रमाण पत्र जमा करने का अंतिम दिन होने के कारण मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पर अत्याधिक भीड़ देखी गई. दूर दराज से आए हुए पेंशनधारी कार्यालय पर जमे हुए थे. बताया जा रहा है कि अंतिम दिन भी सभी लाभार्थी अपना जीवन प्रमाण पत्र नहीं जमा करा पाए. सैकड़ों की संख्या में लाभार्थी अभी भी जीवन प्रमाण पत्र नहीं दे सके हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जीवन प्रमाण पत्र जमा किए जाने कि तिथि बढ़ाई जाए. हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.
तिथि बढ़ाई जाने की सूचना नहीं हुई है प्राप्त:
प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी लाभार्थियों का जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए पर्याप्त संख्या में काउंटर वगैरह की व्यवस्था की गई थी. हालांकि, तिथि बढ़ाई जाने की कोई सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई है वरीय पदाधिकारियों द्वारा आगे जैसा निर्देश मिलेगा वैसा किया जाएगा.
सुंदरलाल की रिपोर्ट
Post a Comment