Header Ads

Buxar Top News: विद्यालय में घुस कर शिक्षिका से की मारपीट, दी धमकी, पति गिरफ्तार ..



दोनों के बीच कोर्ट में मामला चल रहा है. धनंजय उस मामले को उठाने के लिए विद्यालय परिसर में अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी.

-  कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र का है मामला
- सोंवा गाँव का है मामला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कृष्णाब्रह्म थाना की पुलिस ने शिक्षिका से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक सोवां गांव के रहने वाली शिक्षिका का ही पति धनंजय कुमार वर्मा बताया जाता है.

पहुंचा स्कूल और शिक्षिका से की जमकर मारपीट, बच्चों समेत दी जान से मारने की धमकी: 

बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह शिक्षिका पुष्पा कुमारी सोवा मध्य विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रही थी. इसी बीच उसका पति धनंजय कुमार वर्मा आया और बिना किसी वजह के अपनी पत्नी से मारपीट करने लगा. किसी तरह आसपास के लोगों ने मामला शांत कराया. इसके बाद धनंजय कुमार ने शिक्षिका और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी देने लगा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कृष्णाब्रह्म थाना की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शिक्षिका के पति धनंजय कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. 

पत्नी के बयान पर दर्ज हुआ है मामला:

वहीं शिक्षिका पुष्पा कुमारी के बयान पर पति धनंजय कुमार वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतू प्रिया ने बताया कि दोनों के बीच कोर्ट में मामला चल रहा है. धनंजय उस मामले को उठाने के लिए विद्यालय परिसर में अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.



















x

No comments