Buxar Top News: फॉर्म हाउस से दबोचा गया डुमराँव प्रखंड प्रमुख पति ..
पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि प्रमुख पति अदफा गांव में स्थित अपने फॉर्म हाउस में छुपा है.जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार दोपहर छापेमारी कर उसे धर दबोचा.
- बीडीसी के अपहरण का किया था प्रयास.
- मत विभाजन पूर्व गिरफ्तारी से अविश्वास प्रस्ताव के एकतरफा परिणाम की आशंका.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर बीडीसी सदस्य के अपहरण के असफल प्रयास करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को डुमराव प्रखंड प्रमुख पति को हिरासत में ले लिया, जिसे बाद में जेल भेज दिया गया. मामले में थानाध्यक्ष जयप्रकाश ने बताया कि फरार चल रहे डुमराँव प्रमुख अनुपा देवी के पति धनंजय पासवान को स्थानीय थाना क्षेत्र के अदफा गांव स्थित उसके फॉर्म हाउस से गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उसे थाने लाया गया जहां से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
बीडीसी के अपहरण का किया था प्रयास
बताते चलें कि आरोपी प्रमुख पति ने अन्य लोगों के साथ मिलकर 7 जुलाई को कोरान सराय चौक के पास से बीडीसी जवाहरलाल के अपहरण का प्रयास किया था. जिसे ग्रामीणों के प्रयास से विफल कर दिया गया बाद में बीडीसी के द्वारा प्रमुख पति समेत 7 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था.
फॉर्म हाउस में छिपा था आरोपी
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि प्रमुख पति अदफा गांव में स्थित अपने फॉर्म हाउस में छुपा है.जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार दोपहर छापेमारी कर उसे धर दबोचा.
अविश्वास प्रस्ताव का परिणाम एकतरफा जाने की आशंका
बताया जा रहा है कि प्रमुख पति की गिरफ्तारी के बाद अविश्वास प्रस्ताव एकतरफा जाने की बात साफ हो गई है. क्योंकि 24 में से 15 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दे दिया है. जिस पर 19 जुलाई को मत विभाजन होना है.
- सुंदरलाल
Post a Comment