Buxar Top News:मानसून आने के बाद डराने लगी गंगा समेत अन्य नदियाँ ..
केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ हाथीदह और मुर्शिदाबाद में जलस्तर स्थिर है. बक्सर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से करीब 11 मीटर नीचे है. हालांकि शुक्रवार को यहां जल स्तर 48. 77 मीटर दर्ज किया गया.
- केंद्रीय जल आयोग ने दर्ज किया फरक्का से लेकर बक्सर तक गंगा के जल स्तर में वृद्धि का रिकॉर्ड.
- बक्सर मे गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से सिर्फ 11 मीटर नीचे.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: मानसून आने के बाद गंगा समेत सूबे कि अन्य नदियों में जलवृद्धि होनी शुरू हो गई है. शनिवार को केंद्रीय जल आयोग द्वारा बक्सर से फरक्का तक गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने का रिकॉर्ड दर्ज किया है. गंगा के जलस्तर में वृद्धि से आम लोग जहां बाढ़ के खतरे से सहमे है, वही प्रशासन ने अपने कमर कस ली है.
केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ हाथीदह और मुर्शिदाबाद में जलस्तर स्थिर है. बक्सर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से करीब 11 मीटर नीचे है. हालांकि शुक्रवार को यहां जल स्तर 48. 77 मीटर दर्ज किया गया. लेकिन 7 जुलाई को यहां जलस्तर बढ़ कर 48. 79 हो गया है. इसी प्रकार दीघा घाट में खतरे का निशान 50.45 मीटर है, लेकिन शनिवार को यहां जलस्तर बढ़कर 44. 99 मीटर हो गया है. इसी प्रकार गांधी घाट पर खतरे का निशान 48.60 मीटर है, लेकिन मौजूदा जलस्तर 44.09 मीटर हो गया है. बढते जलस्तर के चलते तटवर्ती इलाकों में कटान के साथ बाढ़ के खतरे को लेकर लोग सहमे हुए हैं. जबकि बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन हर तरह से चौकन्ना हो गया है.
Post a Comment