Header Ads

Buxar Top News: गौ तस्करी रोकने तथा अवैध बूचड़खानों के बंद कराने की मांग को लेकर फूंका गया मुख्यमंत्री का पुतला



गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने एवम गौ माता की कातिलों पर कड़ी से  कड़ी कारवाई के साथ  बूचड़खाने बन्द करने की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाल प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.


- हिंदू सनातन पार्टी के द्वारा आयोजित किया गया था कार्यक्रम.
- गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की भी हुई मांग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: हिन्दू समाज पार्टी को  जिला कार्यकरणी अध्यक्ष कमलेश मिश्रा एवम जिला संगठन मंत्री अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में हिन्दू समाज पार्टी बक्सर एवं डुमराँव द्वारा गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने एवम गौ माता की कातिलों पर कड़ी से  कड़ी कारवाई के साथ  बूचड़खाने बन्द करने की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाल प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.

मौके पर जिला प्रभारी मुकुंद सनातन ने कहाँ की  अगर हमारी मांगे पूरी नही हुई तो हम उग्र आंदोलन प्रारम्भ करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी.

जिला प्रवक्ता आदर्श तिवारी ने कहा कि आए दिन कही न कही बक्सर में गौ तस्करों की चपेट में गौ माता आ जाती है. उन्होंने कहा कि अभी हाल में ही भोजपुर में नौ गायें पकड़ी गई. फिर चौसा में तीन गायें पकड़ी गयीं. यह उदाहरण है कि गौ तस्करी जिले में  चरम पर है. 


राहुल सनातन ने कहा कि सरकार को गौ तस्करी रोकने के लिए कठोर कदम उठाने ही होंगे वरना हम आगे और भी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

कार्यक्रम में जिला युवा मोर्चा महामंत्री दिव्यांशु शेखर, युवा नेता धीरज पासवान, कुंदन केसरी, डमडम जी,  अंगद चौबे, छोटू कुमार, राहुल सनातन, धनजी यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.


















No comments