Header Ads

Buxar Top News: पार्टनर ने दिया धोखा: 19 लाख का चेक हुआ बाउंस, मामला दर्ज ..



बाबा नगर के निवासी अभय राय, पिता-श्रीनिवास राय के साथ पीपरपांती रोड के रहने वाले अमित सिंह पिता नंदू सिंह ने ईट भट्ठे में पार्टनरशिप की थी. बाद में उन्होंने इस पार्टनरशिप को खत्म करते हुए अपने हिस्से की मांग कर दी.

- नगर थाना क्षेत्र का है पीड़ित युवक.
- व्यवसाय में पार्टनर के विरुद्ध दर्ज कराया मामला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  व्यवसाय के दौरान पार्टनरशिप एक व्यक्ति को महंगी पड़ गयी. एक पार्टनर द्वारा दूसरे पार्टनर को  दिया गया लाखों रुपए का चेक बाउंस कर गया,  जिसको लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. 

मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना के बड़कागांव में ईट भट्ठा चलाने वाले बाबा नगर के निवासी अभय राय, पिता-श्रीनिवास राय के साथ पीपरपांती रोड के रहने वाले अमित सिंह पिता नंदू सिंह ने ईट भट्ठे में पार्टनरशिप की थी. बाद में उन्होंने इस पार्टनरशिप को खत्म करते हुए अपने हिस्से की मांग कर दी  जिसके बाद अभय राय ने इसी वर्ष जनवरी माह में 20 लाख रुपए देने के दौरान  एक लाख रुपए नगद एवं 19 लाख रूपए का चेक दिया. बाद में क्लीयरिंग के दौरान चेक बाउंस कर गया.  अमित ने अभय राय को मामले की जानकारी देते हुए अपने पैसों की मांग की.लेकिन अभय द्वारा बार-बार टरकाते हुए तकरीबन छह माह बिता दिए गए. जब अमित को लगा कि आप उसका पैसा नहीं मिल पाएगा तो उसने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उचित कारवाई करने की मांग की है.

















No comments