Header Ads

Buxar Top News: अनुमंडलाधिकारी के आदेश की अवहेलना कर मुखिया करा रहे मिट्टी की कटाई ..



ग्रामीण के पत्र पर संज्ञान लेते हुए अनुमंडलाधिकारी तत्काल अंचलाधिकारी को बुलाकर मिट्टी की कटाई पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया था. बावजूद इसके मिट्टी के अवैध खनन का कार्य अनवरत जारी है.

- एसडीओ के शिकायत के बाद भी बिहार सरकार के जमीन से मिट्टी की कटाई जारी.
- पंचायत की मुखिया सुनैना देवी के पति संजय राम पर बिहार सरकार की जमीन से मिट्टी की खुदाई करने का आरोप.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: राजपुर प्रखंड के देवरिया पंचायत अंतर्गत सैथू गांव में एसडीओ के आदेश के बाद भी बिहार सरकार की जमीन से अवैध रूप से मिट्टी का कटाव जारी है.


मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण अम्बुज चौबे ने अनुमंडलाधिकारी से लिखित शिकायत कर बताया था कि पंचायत की मुखिया सुनैना देवी के पति संजय राम जबरन बिहार सरकार की जमीन से मिट्टी की खुदाई कर उसे बेचा जा रहा है.  ग्रामीण के पत्र पर संज्ञान लेते हुए अनुमंडलाधिकारी तत्काल अंचलाधिकारी को बुलाकर मिट्टी की कटाई पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया था. बावजूद इसके मिट्टी के अवैध खनन का कार्य अनवरत जारी है.


ग्रामीण सूत्रों की माने तो प्रखंड एवं अंचल तथा स्थानीय पुलिस के वरीय पदाधिकारियों की मिलीभगत से यह कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है.

















No comments