Buxar Top News: बारिश की आस में पीले होने लगे मकई के पत्ते ..
किसान झमाझम बारिश होने की इंद्रदेव से मेहरबानी की भीख मांग रहे हैं. आगत खेती के लिए खेतों में मकई का फसल उगाने वाले कुछ किसान मोटर पम्प, डीजल इंजन पम्प का इस्तेमाल कर अपने अपने फसल को बचाने में लगे हुए हैं.
- फसल की बुआई के बाद हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं किसान
- आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं किसान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आषाढ़ नक्षत्र में फसल की बुआई के बाद मायूस किसान बारिश न होने के कारण हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. घनघोर बादल की ओर टकटकी लगाए हुए किसान झमाझम बारिश होने की इंद्रदेव से मेहरबानी की भीख मांग रहे हैं. आगत खेती के लिए खेतों में मकई का फसल उगाने वाले कुछ किसान मोटर पम्प, डीजल इंजन पम्प का इस्तेमाल कर अपने अपने फसल को बचाने में लगे हुए हैं. किसान मुटन राय , सुभाष यादव, संतोष निरंकार, जगनारायन यादव, सियाराम चौहान ने बताया की बारिश नहीं हुई तो किसानों द्वारा की गयी खेती में लागत खर्च का भी नुकसान होगा. मकई चार -पांच पत्ते के हुए नहीं कि बारिश न होने से सुखाड़ जैसी स्थिति के बीच तेज धूप के कारण फसल पीली होने लगी है.
सिमरी से सुंदर लाल की रिपोर्ट
Post a Comment