Buxar Top News: शादी के पाँच वर्ष बाद विवाहिता को हुआ दूसरा प्यार, अब पति कराएगा ब्याह ..
पति ने पत्नी की ज़िद को पूरा किया और वैवाहिक बंधन को तोड़ अपनी पत्नी की इच्छा के अनुरूप उसकी शादी उसके प्रेमी से करने की इजाज़त दे दी. शादी करने के लिए उसने अपनी पत्नी को तलाक भी दे दिया.
- चार साल की बच्ची की मां है विवाहिता, पांच वर्ष पूर्व हुई थी शादी.
- पति भी है रजामंद, बोला मुझे नहीं है ऐतराज.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक व्यवस्थित समाज के निर्माण के लिए विवाह जैसी संस्था को समाज ने मान्यता प्रदान की है. इस बंधन में बंध कर पति पत्नी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हैं. परंतु आज के परिवेश में ऐसा नहीं है. आज शादी का यह बंधन पति-पत्नी की जरूरतों की पूर्ति का एक मात्र साधन है. जरूरतें खत्म तो रिश्ता खत्म !
आज हमारे सामने एक ऐसा मामला आया है जिसमें एक पत्नी अपने 5 वर्षों के वैवाहिक रिश्ते को खत्म कर प्रेमी के साथ शादी की जिद पर अड़ी हुई थी. हालांकि, पति ने पत्नी की ज़िद को पूरा किया और वैवाहिक बंधन को तोड़ अपनी पत्नी की इच्छा के अनुरूप उसकी शादी उसके प्रेमी से करने की इजाज़त दे दी. शादी करने के लिए उसने अपनी पत्नी को तलाक भी दे दिया.
शादी के बाद ही गया चचेरे देवर से प्यार:
डुमराँव प्रखंड के मुगांव गांव के मूल निवासी अवध बिहारी शर्मा के पुत्र मुन्ना शर्मा की शादी 5 वर्ष पूर्व बक्सर प्रखंड के जासो गांव की रहने वाली सोनी कुमारी के साथ हुई थी. शादी के कुछ ही समय के बाद सोनी का अपने चचेरे देवर से प्रेम संबंध कायम हो गया, जिसके बाद उन लोगों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा लीं. पहले तो उनका प्रेम छिप-छिप कर चलता रहा लेकिन एक दिन मामला उसके पति के सामने आ ही गया. पति ने इस विषय पर पत्नी से बात की तो पत्नी ने साफ साफ कह दिया कि वह चचेरे देवर कृष्णा शर्मा के साथ ही रहना चाहती है. पहले तो पति ने पत्नी को सामाजिक प्रतिष्ठा एवं लोक लाज का वास्ता दिया लेकिन बावजूद जब पत्नी नहीं मानी तो मुन्ना ने पत्नी को तलाक देते हुए उसे अपने प्रेमी के साथ शादी करने की इजाजत दे दी.
बिगड़ती स्थिति को देखकर दोनों परिवारों ने लिया फैसला:
सोनी का अपने ही देवर से प्रेम संबंध जब जगजाहिर हुआ तो माता-पिता से लेकर पति-पत्नी उसे समझाने की बहुत ही कोशिश की लेकिन सोनी का कहना था कि वह अपने प्रेमी कृष्णा के साथ ही रहेगी, वरना जान दे देगी. उधर प्रेमी कृष्णा शर्मा का भी यही हाल था. मामले में स्थिति को बिगड़ता देख दोनों परिवार वालों ने अहम फैसला लिया तथा तलाक के साथ विवाह के बंधन से मुक्त करते हुए दोनों प्रेमी प्रेमिका को आपस में शादी करने की इजाजत दे दी.
किसके साथ रहेगी चार वर्ष की बच्ची:
मुन्ना और सोनी कि शादी के एक वर्ष के बाद एक पुत्री का जन्म हुआ था जो अब 4 साल की है मुन्ना की पत्नी से जब पूछा गया कि इस बच्ची का क्या होगा तो उसने कहा कि फिलहाल तो वह अपने पिता के साथ है लेकिन शीघ्र ही वह उसे अपने साथ रखने की कोशिश करेगी.
Post a Comment