Header Ads

Buxar Top News: रिटायर्ड चपरासी की हत्या मामले में एक को जेल, पुलिस की कार्यशैली पर उठाए जा रहे हैं सवाल



सभी ने मामले में थानाध्यक्ष नीतू प्रिया से बात करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करने की माँग की. सभी लोगों ने यह पूछा कि आखिर किस आधार पर उस व्यक्ति को ही चपरासी की हत्या का आरोपी बनाया गया है जिसके घर वह वर्षों से रहते थे. 

  • मृतक की पत्नी के द्वारा दर्ज कराई गई थी नामजद प्राथमिकी.
  • लोगों का है कहना पुलिस को करनी चाहिए निष्पक्ष जांच.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  कृष्णब्रम्ह थाना क्षेत्र के सोवा गांव में रिटायर्ड चपरासी के हत्या मामले में मृतक की पत्नी गगंजली देवी के बयान पर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मिली जानकारी के अनुसार चपरासी की पत्नी द्वारा थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार सेवानिवृत प्रधानाचार्य के पुत्र बालेंदु शेखर पाठक ने उसके पति की हत्या कर दी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद  पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया.

हालांकि, कांग्रेस की नेत्री प्रतिभा सिंह समेत कई ग्रामीणों तथा गिरफ्तार व्यक्ति के घरवालों ने इस आरोप को गलत बताया है. उन्होंने पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि पुलिस अपराधी को छोड़ कर निरपराधों को तंग कर रही है. सभी ने मामले में थानाध्यक्ष नीतू प्रिया से बात करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करने की माँग की. सभी लोगों ने यह पूछा कि आखिर किस आधार पर उस व्यक्ति को ही चपरासी की हत्या का आरोपी बनाया गया है जिसके घर वह वर्षों से रहते थे. हालांकि, थानाध्यक्ष ने मामले में प्राथमिकी के आधार पर कार्य करने की बात कही.


ज्ञात हो कि, शुक्रवार की रात्रि हाई स्कूल के रिटायर्ड चपरासी 70 वर्षीय नन्द बिहारी प्रसाद खाना खाने के बाद प्रतिदिन की तरह बालेंदु शेखर पाठक के घर के बाहर बने झोपड़ी में सोने चले गए. इसी बीच देर रात्रि अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी.

















No comments