Header Ads

Buxar Top News: 6 वर्षों से न्यायालय में चल रहे विवाद को किया गया ग्राम कचहरी हवाले तो हफ़्ते भर में आया फैसला ..



इस मामले में सावित्री देवी के बयान पर इटाढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जबकि अरविंद चौधरी द्वारा मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी बक्सर के कोर्ट में काउंटर केस दर्ज कराया गया था.
- बच्चों के झगड़े में भिड़ गए थे बड़े, हुआ था संघर्ष.
- हुई थी नामजद प्राथमिकी, न्यायालय में भी दायर किया गया था वाद.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: न्यायालय द्वारा बच्चों के बीच हुए विवाद के दौरान हुई मारपीट के एक मामले को पुनः ग्राम कचहरी के सुपुर्द कर दिया जिसका रविवार को हकीमपुर में ग्राम कचहरी लगा कर निष्पादन किया गया. सवित्री देवी पति रंगनाथ चौधरी तथा अरविंद चौधरी पिता कमला चौधरी के बच्चों के बीच खेलने के दौरान विवाद हो गया था.जिसमें दोनों पक्ष के बड़ों के शामिल होने के बाद जमकर मारपीट हो गई थी. इस मामले में सावित्री देवी के बयान पर इटाढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जबकि अरविंद चौधरी द्वारा मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी बक्सर के कोर्ट में काउंटर केस दर्ज कराया गया था. 6 वर्ष तक दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद न्यायालय द्वारा ग्राम कचहरी को निष्पादन के लिए मामला सौंप दिया गया. 


मामले के निपटारा के लिए सरपंच हरेराम उपाध्याय द्वारा पंच सुधा देवी, परमेश्वर राम, न्याय मित्र रविन्द्र सिंह, न्याय सचिव प्रमोद कुमार सिंह, पंच मोसाफिर राय तथा तेतरी देवी के सहयोग से न्याय पीठ का गठन किया गया. दोनों पक्षों की सुनवाई करते हुए छह वर्षों से चल रहे विवाद का सात दिनों में प्रेम पूर्वक समझौता करा दिया गया. इस अन्याय पूर्ण फैसले से ग्राम कचहरी के प्रति लोगों की आस्था बढ़ी है. लोगों ने वरीय न्यायालय का भी आभार जताया है.

















No comments