Header Ads

Buxar Top News: उफ्फ़ ये समाज ! दहेज लोभियों के चंगुल से दो बार भाग कर आयी विवाहिता, फिर भी नहीं बची जान ..



रविवार की सुबह सूचना मिली कि आपकी लड़की को आग लगाकर हत्या कर दिया गया है. आप जल्दी से बक्सर के राधिका नर्सिग होम पहुंच जाइये.


- हत्या का मामला हुआ दर्ज, कारवाई में जुटी पुलिस. 
- कई बार मायके वालों ने पहुंचाए थे पैसे.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सरकार के प्रयासों के बावजूद समाज से दहेज के दानव को भगाने में सफलता नहीं मिल रही. नहीं दहेज में बाइक और भैस नहीं मिलने पर विवाहित की हत्या का मामला प्रकाश में आया है.हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगा है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. 


मृतक धनसोईं थाना के समहुता गांव के रहने वाले उपेन्द्र कुमार की पत्नी लीलावती देवी बतायी जाती है. वहीं मृतक के पिता के बयान पर पति और ससुर पर आग लगाकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. 


बताया जाता है कि राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव के रहने वाले कन्हैया चौहान ने अपनी पुत्री लीलावती की शादी वर्ष 2015 में धनसोईं थाना के समहुता गांव के रहने वाले दुखंती चौहान के पुत्र उपेन्द्र चौहान के साथ हिन्दू रिति रिवाज के साथ किया था. शादी के कुछ दिन बाद ही लीलावती को दहेज बाइक और भैस के लिए प्रताडित किया जाने लगा. साथ ही कई बार मारपीट भी किया गया. जिसमें वह दो बार समहुता से भागकर अपने गांव सरेंजा पहुंच गयी. इसके बाद कन्हैया ने अपनी पुत्री लीलावती को किसी तरह से समझाकर उसे समहुता पहुंचाया. इसके बाद वर्ष 2017 में लीलावती ने फोन कर पैस की मांगी की. जिसके बाद कन्हैया चौहान ने पैसे भी जाकर पहुंचा दिये. इसके बाद भी दहेज के लिए लीलावती को प्रताडित किया जाने लगा. 


रविवार की सुबह सूचना मिली कि आपकी लड़की को आग लगाकर हत्या कर दिया गया है. आप जल्दी से बक्सर के राधिका नर्सिग होम पहुंच जाइये. देखा कि लीलावती के ससुर दुखंती चौहान वहा पर मौजूद है. जब मृतक के पिता कन्हैया चौहान नर्सिग होम पहुंचे तो देखा कि लीलावती की मौत हो चुकी है. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम् के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं मृतक के पिता कन्हैया चौहान के बयान पर पति उपेन्द्र कुमार और ससुर दुखंती कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता का फर्द बयान ले लिया गया है. मामला धनसोईँ थाना से संबंधित है. पिता ने दहेज में बाइक और भैस नहीं मिलने पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. वहीं धनसोईं थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है. फर्द बयान आते ही आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

















No comments