Header Ads

Buxar Top News: जिम संचालक गोलीकाण्ड: चार बाइकों पर सवार आठ बदमाशों का गैंग, निशाने पर था अंकित ..



जख्मी जिम संचालक नया बाजार निवासी तौकीर शाह द्वारा पुलिस को दिए फर्द बयान में बताया है कि 14 जुलाई की रात उस पर गोलीबारी के पूर्व शाम चार बजे के करीब नया बाजार के कुछ युवक उसके जिम में मौजूद अंकित राय को मारने के लिए आए थे. 

- जिम में प्रेक्टिस करने वाले युवक को बचाने की मिली सजा.
- जख्मी जिम संचालक के फर्द बयान पर दर्ज हुआ मुकदमा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिम संचालक पर हुई गोलीबारी मामले में जख्मी के बयान पर नगर थाना में चार नामजद समेत आठ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस को दिए फर्द बयान में जख्मी जिम संचालक ने बताया है कि एक युवक की जान बचा लेने के परिणाम स्वरूप उसकी हत्या का प्रयास किया गया. जिसमें सात से आठ की संख्या में रहे हमलावरों द्वारा चारों तरफ से घेरकर गोलियां बरसाई गई थी.

इस मामले में जख्मी जिम संचालक नया बाजार निवासी तौकीर शाह द्वारा पुलिस को दिए फर्द बयान में बताया है कि 14 जुलाई की रात उस पर गोलीबारी के पूर्व शाम चार बजे के करीब नया बाजार के कुछ युवक उसके जिम में मौजूद अंकित राय को मारने के लिए आए थे. जिसमें नया बाजार निवासी रिपू शाह, साजिद अंसारी, कल्लू अंसारी तथा सूरज माली के अलावा तीन अन्य युवक शामिल थे. हथियारों से लैस उन युवकों ने गाली गलौज करते हुए जबरदस्ती जिम के अंदर प्रवेश कर अंकित राय पर हमला करने का भरपूर प्रयास किया. जिसे जख्मी तौकीर शाह ने सफल नहीं होने दिया था. योजना को विफल होते देख भन्नाए हुए हमलावरों ने पुन: शाम के लगभग 7.30 बजे तब उसके जिम पर धावा बोला जब वो स्थानीय लड़के गोविंद प्रसाद के साथ जिम के गेट पर बैठा बातें कर रहा था तभी तीन बाइकों पर सवार हाथों में पिस्टल लहराते आठ हमलावर आए और आते ही चारों तरफ से घेरकर उसके उपर गोलियों की बरसात कर दी. जिसमें सबसे पहली गोली रिपू अंसारी ने मारी जो उसके जबड़े को तोड़ती हुई निकल गई. इसके बाद साजिद अंसारी ने दूसरी गोली मारी. जबकि पीछे से जाकर कल्लू अंसारी तथा सूरज माली ने उसे गोलियां मारी थी. उस समय इन चारों के अलावा तीन या चार की संख्या में और भी अन्य युवक मौजूद थे. जिन्हें वो पहचान नहीं सका. गोलियों से छलनी होकर गिरते ही सारे हमलावर भाग गए. जख्मी के अनुसार घटनास्थल पर सभी हमलावर तीन बाइक पर सवार होकर आए थे. जिनमें काले और लाल रंग की एक पल्सर, सफेद रंग की अपाची के अलावा एक भूरे रंग की पल्सर गाड़ी पर सभी सवार थे.  


थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि जख्मी के फर्द बयान पर चार नामजद समेत आठ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

















No comments