Header Ads

Buxar Top News: दिनदहाड़े हुए आपसी गैंगवार से दहला इलाका, पुराना अपराधी अरमान घायल ..



नया बाजार के रहने वाले अरमान अंसारी एवं गणेश यादव गैंग के लोग ठोरा नदी के पास जमा हुए. आपसी विवाद को लेकर बातचीत के दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलने लगी. गोली लगने से अरमान अंसारी घायल हो गया तथा भागकर एक पुराने खंडहरनुमा बोरिंग में जा छिपा. 

- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ठोरा नदी पुल के समीप हुई घटना.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने किया घायल अपराधी को गिरफ्तार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ठोरा नदी के पास सोमवार को सुबह 11:00 बजे अपराधियों के दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी. जिसमें एक अपराधी घायल हो गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही दोनों गुटों के अपराधी भागने लगे, जबकि दो घायल अपराधी पुलिस के गिरफ्त में आ गए.

मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार नया बाजार के रहने वाले अरमान अंसारी एवं गणेश यादव गैंग के लोग ठोरा नदी के पास जमा हुए. आपसी विवाद को लेकर बातचीत के दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलने लगी. गोली लगने से अरमान अंसारी घायल हो गया तथा भागकर एक पुराने खंडहरनुमा बोरिंग में जा छिपा. गोली लगने के कारण वह भागने की स्थिति में नहीं था. जब तक वह दूसरे गुट के अपराधियों की गोली का शिकार होता तब तक किसी ने पुलिस को सूचना दे दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही सारे अपराधी भागने लगे घायल अरमान अंसारी भागने की स्थिति में नहीं था, जो पकड़ा गया. वहीं उसके साथ उसका एक अन्य साथी सारीमपुर का रहने वाला सेराज सिद्दकी भी पकड़ा गया है. भागने के क्रम में सेराज को भी चोटें आई हैं. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घायलों के पास से दो पिस्टल तथा 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.


बताया जा रहा है कि शराब के कारोबार में अपना वर्चस्व जमाने के लिए दोनों आपराधिक गुट आमने-सामने आए थे जिसके फलस्वरुप यह घटना हुई.

















No comments