Buxar Top News: सात निश्चय योजना के कार्यों में अनियमितता की शिकायत ..
सात निश्चय के तहत लगाया जा रहा वाटर पाइप, बोरिंग तथा नल बिल्कुल ही घटिया किस्म का लगाया जा रहा है. यही नहीं कार्य आरंभ हो जाने के बाद भी योजना की प्राक्कलित राशि एवं निर्माण एजेंसी तथा समयावधि दर्शाने वाला बोर्ड भी नहीं लगाया गया है.
- सदर प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत से जुड़ा है मामला.
- मामले में जिलाधिकारी तथा उप विकास आयुक्त से लगाई गयी गुहार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में जाने जाने वाली सात निश्चय योजना में लगातार मिल रही अनियमितताओं की शिकायत के बीच सदर प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत कुल्हड़िया गांव में सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन में भारी अनियमितता बरतने की शिकायत सामने आई है.
मामले में शिकायतकर्ता ग्रामीण अयोध्या प्रसाद गुड्डू ने बताया है कि सात निश्चय के तहत लगाया जा रहा वाटर पाइप, बोरिंग तथा नल बिल्कुल ही घटिया किस्म का लगाया जा रहा है. यही नहीं कार्य आरंभ हो जाने के बाद भी योजना की प्राक्कलित राशि एवं निर्माण एजेंसी तथा समयावधि दर्शाने वाला बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. इस बात की शिकायत करने पर जगदीशपुर वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य सह क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष राजू कुमार ठाकुर ने भी किसी भी प्रकार की सुनवाई से साफ इंकार कर दिया.
थक हार कर ग्रामीण ने मामले को लेकर जिलाधिकारी तथा उप विकास आयुक्त से गुहार लगाई है. हालांकि महीना बीत जाने के बावजूद अभी तक कार्य में सुधार नहीं किया गया है.
Post a Comment