Buxar Top News: प्रखण्ड प्रमुख के विरुद्ध पंचायत समिति सदस्यों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव ..
अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पंचायत समिति के सदस्यों ने बताया कि बीते 26 जून 2017 को प्रमुख माधुरी देवी ने पदभार संभाला था.
- विकास कार्यों से असंतुष्ट व पंचायत समिति सदस्यों से असमान व्यवहार का लगाया आरोप.
- प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया नहीं होती है पंचायत समिति की नियमित बैठक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विकास कार्यों से असंतुष्ट पंचायत समिति सदस्यों ने सोमवार को प्रखण्ड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया.
अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पंचायत समिति के सदस्यों ने बताया कि बीते 26 जून 2017 को प्रमुख माधुरी देवी ने पदभार संभाला था. लेकिन दो वर्ष छह दिन बीत जाने के बाद भी उनके द्वारा विकास कार्यों के प्रति उदासीनता बरती जा रही है. प्रखण्ड कार्यालय में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सैयद सरफराजुद्दीन अहमद तथा प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि शुशील लाल (डुमरी) को उप प्रमुख भिखारी यादव, प्रियंका देवी(पंचायत समिति सदस्य, नियाजीपुर, दक्षिणी) के समर्थक पंचायत समिति सदस्यों ने वर्तमान प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध संयुक्त रूप से अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन सौंप दिया.
हालांकि, इस दौरान मौके पर प्रखण्ड प्रमुख माधुरी देवी और प्रमुख की कुर्सी के दावेदार सह आरोपकर्ता प्रियंका देवी अनुपस्थित थी.
बोले पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख ने नहीं बुलाई है पंचायत समितियों की बैठक:
दिए गए अविश्वास प्रस्ताव में पक्ष के आरोपकर्ता प्रियंका देवी तथा समर्थकों ने कहा है कि प्रखण्ड प्रमुख सिमरी के प्रति पंचायत समिति कुल निर्वाचित सदस्यों का विश्वास नहीं रह गया है. जिसके कारण अब वे अपने पद पर बने रहने के योग्य नहीं रह गई है.
उन्होंने बताया है कि माननीय प्रमुख द्वारा पंचायत समिति की नियमित बैठक नहीं होने के कारण विकास कार्य बाधित है. आज तक पंचायत समितियों की बैठक नहीं बुलाई गई. जिससे प्रखण्ड के विभागों का मोनेटरिंग नहीं हो पा रही है. प्रखण्ड के मध्य विद्यालयों में छात्र अनुपात में शिक्षकों की तैनाती पोस्टिंग नहीं करना जिससे छात्र -छात्राओं का भविष्य अधर में है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने बताया की सौंपे गए अविश्वास प्रस्ताव के ज्ञापन में हस्ताक्षर का जांच मिलान के बाद अविश्वास प्रस्ताव मंजूर किया जाएगा.
- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए सुंदर लाल की रिपोर्ट ।
अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पंचायत समिति के सदस्यों ने बताया कि बीते 26 जून 2017 को प्रमुख माधुरी देवी ने पदभार संभाला था. लेकिन दो वर्ष छह दिन बीत जाने के बाद भी उनके द्वारा विकास कार्यों के प्रति उदासीनता बरती जा रही है. प्रखण्ड कार्यालय में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सैयद सरफराजुद्दीन अहमद तथा प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि शुशील लाल (डुमरी) को उप प्रमुख भिखारी यादव, प्रियंका देवी(पंचायत समिति सदस्य, नियाजीपुर, दक्षिणी) के समर्थक पंचायत समिति सदस्यों ने वर्तमान प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध संयुक्त रूप से अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन सौंप दिया.
हालांकि, इस दौरान मौके पर प्रखण्ड प्रमुख माधुरी देवी और प्रमुख की कुर्सी के दावेदार सह आरोपकर्ता प्रियंका देवी अनुपस्थित थी.
बोले पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख ने नहीं बुलाई है पंचायत समितियों की बैठक:
दिए गए अविश्वास प्रस्ताव में पक्ष के आरोपकर्ता प्रियंका देवी तथा समर्थकों ने कहा है कि प्रखण्ड प्रमुख सिमरी के प्रति पंचायत समिति कुल निर्वाचित सदस्यों का विश्वास नहीं रह गया है. जिसके कारण अब वे अपने पद पर बने रहने के योग्य नहीं रह गई है.
उन्होंने बताया है कि माननीय प्रमुख द्वारा पंचायत समिति की नियमित बैठक नहीं होने के कारण विकास कार्य बाधित है. आज तक पंचायत समितियों की बैठक नहीं बुलाई गई. जिससे प्रखण्ड के विभागों का मोनेटरिंग नहीं हो पा रही है. प्रखण्ड के मध्य विद्यालयों में छात्र अनुपात में शिक्षकों की तैनाती पोस्टिंग नहीं करना जिससे छात्र -छात्राओं का भविष्य अधर में है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने बताया की सौंपे गए अविश्वास प्रस्ताव के ज्ञापन में हस्ताक्षर का जांच मिलान के बाद अविश्वास प्रस्ताव मंजूर किया जाएगा.
- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए सुंदर लाल की रिपोर्ट ।
Post a Comment