Header Ads

Buxar Top News: पूर्व ब्रम्हपुर विधायक व मंत्री ऋषिकेश तिवारी का निधन, कांग्रेस समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने व्यक्त की शोक संवेदना..



सितंबर 1929 को इनका जन्म हुआ था. तीन बार ब्रह्मपुर विधानसभा से कांग्रेस की सीट पर विधायक रहे. 1989 से 90 के बीच वह राज्य सरकार में श्रम नियोजन मंत्री रहे. वहीं निमेज के सपही घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

- सपही घाट पर किया जा रहा है अंतिम संस्कार.
- ओजस्वी व्यक्तित्व एवं जमीन से जुड़े नेता के रूप में जाने जाते हैं पूर्व विधायक.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ओजश्वी व्यक्तित्व और जमीन से जुड़े हुए ब्रम्हपुर की पहचान बिहार सरकार के पूर्व विधायक 
एवं मंत्री ऋषिकेश तिवारी का निधन हो गया है. स्वर्गीय तिवारी 89 वर्ष के थे. शनिवार को अपने ब्रह्मपुर से सटे पैतृक गांव निमेज में उन्होंने अंतिम सांसे ली. वर्तमान समय में सहकारी बैंक के अध्यक्ष थे. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 7 सितंबर 1929 को इनका जन्म हुआ था. तीन बार ब्रह्मपुर विधानसभा से कांग्रेस की सीट पर विधायक रहे. 1989 से 90 के बीच वह राज्य सरकार में श्रम नियोजन मंत्री रहे. वहीं निमेज के सपही घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी समेत कई राजनीतिक लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कौकब कादरी एवं विधायक दल के नेता सदानंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर के. क. तिवारी ने इनकी मृत्यु को अपूरणीय क्षति बताया. उनकी बेदाद एवं स्पष्टवादी छवि को याद कर उन्होंने कहा कि इनका आदर्श सदैव हम लोगों को प्रेरणा देता रहेगा. जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि अभिभावक पंडित तिवारी सदैव समाज को लेकर चलने की सीख देते थे. उनकी मृत्यु से हमने अपना अभिभावक खो दिया है. कांग्रेस नेता डॉ सत्येंद्र ओझा ने कहा  की  बक्सर जिले की आन बान शान ब्रम्हपुर विधायक  तथा बिहार सरकार के पूर्व मंत्री  नौजवानों के मसीहा और बक्सर जिला के जननायक पंडित ऋषिकेश तिवारी  के निधन  पर बक्सर जिले के नौजवान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं कांग्रेस जनों में शोक की लहर दौड़ गई  पंडित तिवारी के जाने जो क्षति पार्टी को हुई है उसकी  पूर्ति फिलहाल नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को दुख सहन करने की क्षमता भगवान प्रदान करें. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल कुमार त्रिवेदी, जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा, डॉ सत्येंद्र ओझा, राजर्षि राय, विनय सिंह, गुप्तेश्वर चौबे समेत भाजपा नेता ओम प्रकाश भुवन वरिष्ठ किसान नेता परशुराम चतुर्वेदी समेत कई लोग प्रमुख थे.

















No comments