Header Ads

Buxar Top News: त्रुटिपूर्ण रिजल्ट एवं नामांकन की मांग को लेकर छात्रशक्ति ने किया विशाल प्रदर्शन ..



सौरभ तिवारी ने कहा कि महर्षि विश्वामित्र विद्यालय के स्नातक खंड-1 और खंड-2 में छात्र-छात्राओ के रिजल्ट में भारी पैमाने पर त्रुटियां हैं.  लेकिन विश्वविद्यालय की छात्र विरोधी नीतियों के कारण छात्र-छात्रा परेशान हो रहे है.

- स्नातक खंड-1 के परीक्षा परिणाम में हुई है गड़बड़ी.
- दी चेतावनी, 15 जुलाई तक किया जाए परीक्षा परिणाम सुधार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छात्रशक्ति बक्सर  इकाई द्वारा शनिवार को महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय  में स्नातक खण्ड-2 के परीक्षा परिणाम में सुधार और खंड 3 में नामांकन को लेकर  विशाल प्रदर्शन किया गया, प्रदर्शन का नेतृत्व दुर्गादास पांडेय ने किया.मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए छात्र शक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी ने कहा कि महर्षि विश्वामित्र विद्यालय के स्नातक खंड-1 और खंड-2 में छात्र-छात्राओ के रिजल्ट में भारी पैमाने पर त्रुटियां हैं.  लेकिन विश्वविद्यालय की छात्र विरोधी नीतियों के कारण छात्र-छात्रा परेशान हो रहे है.


छात्रशक्ति द्वारा विश्वविद्यालय के कुम्भकर्णी निद्रा को तोड़ने के लिये व स्नातक पार्ट 2 के रिजल्ट को सुधार कर अविलंब पार्ट 3 में नामांकन प्रारम्भ कराए अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा.


सभा को संबोधित करते हुए छात्रशक्ति के महामंत्री बलिराम केशरी ने कहा छात्रशक्ति ने हमेशा छात्र हितों के लिए संघर्ष किया है और हमेशा करेगी,
 स्नातक पार्ट 2 के रिजल्ट के त्रुटि के कारण छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगर 15 जुलाई तक सुधार नहीं हुआ तो छात्रशक्ति उग्र प्रदर्शन करेगी.
 प्रदर्शन सभा का संचालन अमन राज वर्मा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन पवन पाण्डेय ने किया.

 कार्यक्रम में छात्रशक्ति के अभिषेक कुमार, संजीव तिवारी, अखिलेश, सांकृत्य पाठक,  शशि प्रकाश उपाध्याय, भरत उपाध्याय, रवि सिंह, अरुण यादव, लारा चौबे, दीपक सिंह, जितेंद्र कुमार,  गौतम बबुआ, सोनू कुमार,  समीर कुमार, रेखा कुमारी, सीमा कुमारी, प्रियंका कुमारी, राधा कुमारी, रागिनी कुमारी, सोनी कुमारी इत्यादि छात्र-छात्रा मौजूद थे.

















No comments