Header Ads

Buxar Top News: बक्सर के रामजी और सर्वजीत ने युवाओं के समक्ष पेश की मिसाल, प्रधानमंत्री की मौजूदगी में सिने स्टार अक्षय कुमार करेंगे सम्मानित ..



आज के दौर में जहां युवा गैजेट्स के प्रभाव में उलझे हुए हैं. अथवा दिशाविहीन होकर  अपराध की ओर  अग्रसर हो रहे हैं. वहीं कुछ युवा ऐसे भी हैं जो अपनी नई सोच से समाज को एक बेहतर दिशा देने का माद्दा रखते हैं. 

- आगामी 16 जुलाई को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होगा कार्यक्रम.
- सामाजिक क्षेत्रों में बेहतरीन कार्यों के लिए किया जा रहा है सम्मानित.
- अपराध की ओर बढ़ रहे युवाओं के लिए बन गए हैं मिसाल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: व्यक्ति को समाज के लिए किए गए अपने कर्तव्यों का पुरस्कार किसी न किसी रूप में अवश्य मिलता है. आज के दौर में जहां युवा गैजेट्स के प्रभाव में उलझे हुए हैं. अथवा दिशाविहीन होकर  अपराध की ओर  अग्रसर हो रहे हैं. वहीं कुछ युवा ऐसे भी हैं जो अपनी नई सोच से समाज को एक बेहतर दिशा देने का माद्दा रखते हैं. साथ ही साथ वे सभी के लिए एक मिसाल कायम करते हैं. 

बक्सर की धरती को भी ऐसे ही दो युवाओं ने गौरवान्वित किया है. जिन्हें सिर्फ बक्सर अथवा बिहार नहीं बल्कि पूरे देश में वह सम्मान मिला है जिसने ना सिर्फ इन युवाओं के परिजनों बल्कि जिले के हर व्यक्ति का सिर सम्मान से ऊंचा कर दिया है. 

जिले के दो युवाओं को प्रधानमंत्री  की मौजूदगी में सिने स्टार अक्षय कुमार करेंगे सम्मानित:

हम बात कर रहे हैं समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़े तथा बक्सर के फायर ब्रांड कहे जाने वाले युवा नेता एवं समाजसेवी रामजी सिंह तथा अपनी बेहतरीन सोच से अपने गांव के मेहनतकश लोगों को उनकी मेहनत का बेहतर मेहताना दिलवा का उनकी जिंदगी संवारने वाले सर्वजीत मौर्य की. इन दोनों युवाओं को दिल्ली के विज्ञान भवन में आगामी 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपस्थिति में फिल्म स्टार अक्षय कुमार द्वारा सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान उन्हें समाज के लिए बेहतरीन कार्य करने के लिए दिया जा रहा है.

हर व्यक्ति के लिए तत्पर रहती है युवाओं की यह टोली:

गरीब मरीजों से इलाज में मदद, गरीब बहनों की शादी, रक्तदान शिविर जैसे जनकल्याणकारी कामों में आगे रहने वाले राम जी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है विद्यार्थी परिषद से अपना सामाजिक जीवन शुरू करने वाले रामजी कभी स्वयं बुरी आदतों के शिकार होकर समाज की मुख्यधारा से विरत हो रहे थे. लेकिन विद्यार्थी परिषद की सदस्यता लेने के बाद उनके जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ जिसके बाद छात्र राजनीति से होते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में राम जी का पदार्पण कब हो गया शायद यह उन्हें भी नहीं मालूम. दर्जनों गरीब बहनों की शादी, असहाय, बीमार वृद्धों की सहायता तथा रक्तदान जैसे कार्यों के द्वारा कम समय में समाज में अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाले रामजी ने युवा शक्ति सेवा संस्थान संस्था की स्थापना कर एक ऐसा संगठन बनाया जिसमें उन्होंने समाज के हर वर्गों के युवाओं की सहभागिता से जन कल्याण का कार्य आरंभ कर दिया. युवाओं की टोली जनकल्याण के किसी भी कार्य के लिए किसी सरकारी मदद की मोहताज नहीं. स्वयं अपने बूते पर समाज के लोगों से सहयोग लेकर यह युवा असहायों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं.

कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं राम जी पत्नी ने भी बढ़ाया हौसला:

रामजी सिंह अपने बेहतर सामाजिक कार्यों के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं. विवाहोपरांत उनकी अर्धांगिनी ने भी समाज सेवा के लिए उन्हे प्रेरित किया.  यही नहीं रक्तदान जैसे महादान में उन्होंने रामजी के साथ स्वम् भी सहभागिता दी. 

सबसे अधिक मिले हैं वोट: 

कार्यक्रम में चयन के लिए ऑनलाइन वोटिंग की प्रक्रिया अपनाई गई थी. इस प्रक्रिया में सामाजिक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवाओं को वोटिंग के आधार पर चयनित किया जाना था. पूरे बिहार में रामजी को सर्वाधिक वोट प्राप्त हुए हैं. उन्हें 6005 लोगों ने वोट देकर सामाजिक कार्य के लिए उनके प्रयासों का परिणाम उन्हें दिया है. वहीं इस पुरस्कार को पाने के लिए चयनित जिले के बरुना के सर्वजीत मौर्य को 3000 वोट मिले हैं.

बरुना के सर्वजीतल ने दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में गांव को दिलाई है अलग पहचान: 

दूसरी तरफ बरुना गांव के रहने वाले सर्वजीत मौर्य ने अपने बेहतरीन सोच से अपना तथा अपने गांव के लोगों के जीवन का स्तर ही बदल दिया. सर्वजीत ने अपने गांव में दुग्ध उत्पादन और तकनीक के क्षेत्र में नई पहचान दिलाई है ग्रामीणों को बचत व कैशलेस के लिए प्रेरित करने और ऑनलाइन सर्विस उपलब्धता कराने का उन्होंने बड़ा प्रयास किया.

कभी था बक्सर का पिछड़ा गांव, आज समृद्धि की राह पर चल पड़े हैं ग्रामीण:

कभी बक्सर के सबसे पिछड़े गांव में शुमार बरुना में सर्वजीत ने ग्रामीणों को समृद्धि की नई राह दिखाई. सर्वजीत ने आठ वर्ष पूर्व अपने गांव में सुधा दूध सहकारी समिति से गांव को जोड़ा और दुग्ध संग्रहण केंद्र की स्थापना करायी तथा इससे साठ ग्रामीण परिवारों को जोड़ा और सबकी आमदनी बढ़ा दी. उन्होंने गांव में सहज वसुधा केंद्र और पंजाब नैशनल बैंक के साथ मिलकर गांव के एक हजार से ज्यादा लोगों का बचत खाता खुलवाकर उन्हें बचत के लिए भी प्रेरित किया.

प्रधानमंत्री की उपस्थिति में अक्षय कुमार करेंगे सम्मानित:

आगामी 16 जुलाई को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए यूथ फॉर डेवलपमेंट नामक गैर सरकारी संगठन के द्वारा ब्रांड एंबेसडर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार इन्हें एक बड़े मंच पर सम्मानित करेंगे. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विशिष्ट अतिथि के रुप में कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.


एक और जहां बक्सर में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं में युवाओं की बढ़ती सहभागिता चिंता का विषय बनी हुई है. वहीं बक्सर के इन युवाओं ने समाज के समक्ष जो नई मिसाल पैदा की है वह अनुकरणीय है. जिले के दोनों युवाओं की सफलता के लिए बक्सर टॉप न्यूज़ इन्हें बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है.

















No comments