Header Ads

Buxar Top News: अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता ने पकड़ा कांग्रेस जिलाध्यक्ष का पैर, तस्वीर वायरल, भाजपा ने कहा, यही है कांग्रेस का असली चेहरा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया आपसी प्रेम ..



तस्वीरों में नंदकिशोर लाल राम जिलाध्यक्ष के पैर दबाते हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया. लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी इस मामले में आने लगी. कुछ लोगों ने  यह भी कहा की तस्वीरें  फोटोशॉप हो सकती हैं लेकिन, हमने जब मामले की पड़ताल की तो ज्ञात हुआ कि तस्वीरें  गलत नहीं है. 

- दलित नेता से पैर दबाने का है मामला.
- मामले को लेकर गरमाई है राजनीति वायरल तस्वीरों पर मिल रही है प्रतिक्रियाएं.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कांग्रेस के विवादित जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन एक बार फिर विवादों में गिरते नजर आ रहे हैं. दरअसल अबकी बार मामला दलित नेता  के अपमान से जुड़ा हुआ है. कांग्रेस में बड़े ओहदेदार अनुसूचित जाति जनजाति के नेता नंदकिशोर लाल तथा कांग्रेस जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन की कुछ तस्वीरें सोशल साइट्स पर वायरल हुई है इन तस्वीरों में नंदकिशोर लाल राम जिलाध्यक्ष के पैर दबाते हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं हड़कंप मच गया. लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी इस मामले में आने लगी. कुछ लोगों ने  यह भी कहा की तस्वीरें  फोटोशॉप हो सकती हैं लेकिन, हमने जब मामले की पड़ताल की तो ज्ञात हुआ कि तस्वीरें  गलत नहीं है. 

कांग्रेस के आउटरीच प्रोग्राम के बिहार प्रभारी हैं नंदकिशोर लाल राम:

 दरअसल नंदकिशोर लाल राम को अनुसूचित जाति जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनाया गया था. इसके साथ ही कांग्रेस आई टी सेल में भी ये काफी दिनों तक कार्यरत थे. साथ ही ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आउटरीच प्रोग्राम में भी  उन्हें बिहार प्रभारी के तौर पर चयनित किया गया है. बताया जा रहा है उक्त कांग्रेसी कार्यकर्ता की भाभी को भी कांग्रेस पार्टी द्वारा राजपुर सुरक्षित विधानसभा से टिकट दिया गया था. सूत्र बताते हैं कि यह सब केवल इसलिए हो पाया था क्योंकि नंदकिशोर लाल समर्पित भाव से कांग्रेस जिलाध्यक्ष की सेवा में लगे रहते हैं. इसी दौरान कभी जब वह जिलाध्यक्ष की सेवा में तल्लीन थे तो उनकी फोटो मोबाइल कैमरे में कैद कर ली गई. 

भाजपा ने कहा, यही है कांग्रेस का असली चेहरा:

भाजपा के जिलाध्यक्ष हीरामन पासवान ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. कांग्रेस का असली चेहरा तो यही है कांग्रेस कभी भी दलितों के हितैषी नहीं रही है. बड़े कांग्रेसी नेता सदैव दलितों के दमन का प्रयास करते रहते हैं. हालांकि, जनता इस बात को जान चुकी है. जिसका परिणाम इस बार कांग्रेस को मिला है. 2019 में तो कांग्रेस पूरी तरह से समाप्त होने वाली है. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय लोकतंत्र में हर व्यक्ति को समान अधिकार मिले हैं. ऐसे में किसी अनुसूचित जाति के व्यक्ति से अपने पैर दबाना सर्वथा अनुचित और निंदनीय कृत्य है.

बोले जिलाध्यक्ष, पुरानी है तस्वीर प्रेम वश पैर को पकड़ा: 

मामले में जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन अपना पक्ष रखते हुए बताया कि यह तस्वीर पुरानी है तथा नंद किशोर लाल राम द्वारा प्रेमवश खिंचाई गई थी. उन्होंने कहा कि तस्वीरों में भी साफ देखा जा सकता है कि वह किस तरह मोबाइल पर व्यस्त है इसी बीच यह तस्वीर खींच ली गई. उन्होंने बताया कि नंदकिशोर लाल राम से उनका पुराना संबंध रहा है तथा उम्र में छोटे होने के कारण व उनका सम्मान करते हैं. इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य दुर्भावना से इस तरह का कृत्य नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से सबको साथ लेकर चलने को संकल्पित है.ऐसा करने वाले लोग गैर राजनीतिक दल के नहीं कांग्रेस पार्टी के ही हैं. जिन्होंने राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस तरह का कार्य किया है.

















No comments