Header Ads

Buxar Top News: सहारा कर रहा लोगों को बेसहारा, परिपक्वता राशि लेने गए व्यक्ति को प्रबंधक ने पीटा ..



कई बार तो पैसों को जबरदस्ती पुनर्निवेश करने की बात कही जाती है. जिसके कारण कई बार ग्राहक मजबूरीवश अपनी राशि को पूरा निवेशित कर देते हैं. लेकिन कई बार ग्राहकों द्वारा अपने निवेशित पैसे माने जाते हैं और कंपनी द्वारा नहीं लौटाया जाने पर बहसबाजी तक हो जाती है. 

- नगर थाने में दर्ज कराई गई नामजद प्राथमिकी.
- मामले में पुलिस ने शुरू की कार्रवाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सहारा इंडिया परिवार द्वारा निवेशकों के पैसे लौट आए नहीं जा रहे हैं. कई बार तो पैसों को जबरदस्ती पुनर्निवेश करने की बात कही जाती है. जिसके कारण कई बार ग्राहक मजबूरीवश अपनी राशि को पूरा निवेशित कर देते हैं. लेकिन कई बार ग्राहकों द्वारा अपने निवेशित पैसे माने जाते हैं और कंपनी द्वारा नहीं लौटाया जाने पर बहसबाजी तक हो जाती है. ग्राहक बताते हैं कि बक्सर के शाखा प्रबंधक का व्यवहार भी ग्राहकों के प्रति बहुत अच्छा नहीं है.


इसी बीच सहारा इंडिया की बक्सर शाखा में जमा पैसे की मांग करने पर प्रबंधक द्वारा गाली गलौज के साथ मारपीट किए जाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में एक अधिवक्ता द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जमा पैसे दिलवाने की मांग की गई है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के जई मुहल्ला निवासी अधिवक्ता विनोद कुमार ने नगर थाने में दिए अपने आवेदन में बताया है कि सहारा इंडिया बैंक में उनके जमा 6800 रूपये की परिपक्वता अक्टूबर 2017 में ही हो गई है. जिसका भुगतान मांगने पर शाखा प्रबंधक द्वारा आनाकानी करते हुए हर बार टाल दिया जाता है। विगत 26 जून को जब वो अपनी भुगतान राशि मांगने के लिए बैंक गए तब वहां शाखा प्रबंधक समेत सेक्टर मैनेजर भी मौजूद थे. दोनों ने बरगलाते हुए फिर टाल मटोल शुरू कर दिया. इस बीच बकझक होने के साथ ही दोनों गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए. दूसरी तरफ मामला दर्ज होने के साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

















No comments