Buxar Top News: लड़की को नाचने को उकसाया, बनाया वीडियो, फेसबुक पर किया शेयर, आरोपी को जेल ..
उसे आर्केस्ट्रा के साथ नाचने को भी उकसाया तथा इस दौरान उन्होंने मोबाइल से उसका नृत्य करते हुए वीडियो फेसबुक पर डाल दिया. आरोप लगाने वाले लड़की ने बताया है कि इन लोगों के इस कृत्य से उनके परिवार की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है.
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र की है घटना.
- मामले में दर्ज कराई गई थी पर नामजद प्राथमिकी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लड़कियों के विरुद्ध साइबर क्राइम कम नहीं हो रहा. ताजा मामले में ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने ब्रह्मपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए बताया है कि रघुनाथपुर की रहने वाली आरती कुमारी एवं सोनू कुमार नामक एक युवक ने उसे आर्केस्ट्रा के साथ नाचने को भी उकसाया तथा इस दौरान उन्होंने मोबाइल से उसका नृत्य करते हुए वीडियो फेसबुक पर डाल दिया. आरोप लगाने वाले लड़की ने बताया है कि इन लोगों के इस कृत्य से उनके परिवार की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है.
मामले में थानाध्यक्ष गणेश राम ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Post a Comment