Buxar Top News: दीवार गिरने से युवक की मौत .
राम प्रताप सिंह अपने घर का निर्माण कर रहा था. बुधवार की दोपहर राम प्रताप सिंह अपने घर की नींव खोद रहा था. इसी बीच उसके घर का दिवार उसके शरीर पर गिर गयी जिसमें वह दब गया. जब तक आसपास के लोग बचाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव का है मामला.
- परिजनों का रो-रोकर है बुरा हाल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: घर की नींव खोदते समय दीवार गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव का है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव का रहने वाला राम प्रताप सिंह बताया जाता है. बताया जाता है कि राम प्रताप सिंह अपने घर का निर्माण कर रहा था. बुधवार की दोपहर राम प्रताप सिंह अपने घर की नींव खोद रहा था. इसी बीच उसके घर का दिवार उसके शरीर पर गिर गयी जिसमें वह दब गया. जब तक आसपास के लोग बचाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. उसके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. औद्योगिक थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
Post a Comment