Header Ads

Buxar Top News: बैंक से पैसा निकाल कर आ रहे व्यक्ति से छीन लिए गए हजारों रुपए ..



प्रतीकात्मक तस्वीर

- नगर थाना क्षेत्र के जमुना चौक का है मामला.
- दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उचक्कों का प्रभाव रात को सर्वाधिक होता है. लेकिन जब दिन में ही लोगों से छिनतई की जाने लगे तो इससे अपराधियों का बढ़ता हुआ मनोबल ही कहेंगे.

बुधवार की दोपहर बैंक से पैसे निकालकर पैदल ही सड़क पर जा रहे एक व्यक्ति से उसके बैग में रखे पैसे बाइक सवार उचक्कों ने छीन लिए.  प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के केनारा बैंक से कृष्णाब्रम्ह निवासी एक व्यक्ति 20 हजार रुपये निकालकर पैदल ही मेन रोड होते गाड़ी पकड़ने जा थाना चौक की तरफ जा रहा था. इस दौरान सारे पैसे उसने एक पॉलीथिन बैग में डालकर हाथ में ही ले रखा था. तभी अचानक मेन रोड पर कुछ ही कदम आगे बढ़ते बाइक सवार दो उचक्के उसके करीब आए और अचानक झपट्टा मारकर उसके हाथ से रुपयों से भरी पॉलीथिन छीनकर भाग निकले.  पीड़ित ने बताया कि दोनों उचक्के लाल रंग की एक मोटरसाइकिल पर सवार थे. इससे अधिक वो कुछ नहीं देख सका.

थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि उचक्कों द्वारा छिनतई का शिकार व्यक्ति कृष्णाब्रम्ह का निवासी है. उसका आवेदन अभी मिला नहीं है. आवेदन मिलने के बाद ही उसके नाम की जानकारी मिल पाएगी. फिलहाल, लाल रंग के बाइकों की जांच की जा रही है.



















No comments