Header Ads

Buxar Top News: सोशल साइट्स का अनसोशल इस्तेमाल, फेसबुक से चुराई छात्रा की तस्वीर और ...



मानसिक रूप से विपन्न लोग इसका गलत इस्तेमाल कर कुछ इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं जो दूसरों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है.

- छात्रा की फेक आईडी बनाकर लिख रहा था अश्लील बातें.
- आरोपी को पकड़ने के लिए साइबर एक्सपोर्ट्स की सेवाएं ले रही पुलिस.

बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर इन दिनों सोशल साइट्स इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो रहा है.

हालांकि, मानसिक रूप से विपन्न लोग इसका गलत इस्तेमाल कर कुछ इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं जो दूसरों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है. ऐसे ही एक मामले में एक व्यक्ति ने बाहर रहकर पढ़ाई करने वाली तथा नगर के एक मोहल्ले के रहने वाले लड़की की तस्वीर को फेसबुक से चुरा कर उसी तस्वीर से एक फेक आईडी बनाते हुए अश्लील बातें लिखनी शुरु कर दी. जब लड़की ने अपनी तस्वीर फेक आईडी को देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. पहले तो उसने लोक लाज के मारे यह बात किसी को नहीं बताई. लेकिन बाद में उसने मामले की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद नगर थाने में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है.

मामला दर्ज होने के साथ ही पुलिस भी साइबर एक्सपर्ट्स की सेवाओं को लेते हुए आईपी एड्रेस खंगालते हुए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में लग गई है.

















No comments