Buxar Top News: रोहित के नाक के पास लगी थी गोली ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने निकाली, हालत स्थिर, हो सकती है हमलावरों की पहचान ..
सिर के बहुत करीब से गोली निकल गई अन्यथा उसकी जान पर भी खतरा हो सकता था. बताया जा रहा है कि रोहित को ऑपरेशन के बाद होश आ गया है. लेकिन अभी वह बातचीत नहीं कर पा रहा है.
वाराणसी रेफर होने से पूर्व बक्सर में इलाजरत जख्मी रोहित
- घर लौटते समय बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने मारी थी गोली
- वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है इलाज
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपराधियों की गोली का शिकार हुआ चीनी मिल के रहने वाला रोहित चतुर्वेदी को नाक के पास गोली लगी थी. जिसके कारण वह बाल बाल बच गया है. सूत्रों के मुताबिक उसका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने नाक के पास ऑपरेशन करते हुए गोली को निकाल लिया है. इसे रोहित के खुशकिस्मती कहा जाएगा कि सिर के बहुत करीब से गोली निकल गई अन्यथा उसकी जान पर भी खतरा हो सकता था. बताया जा रहा है कि रोहित को ऑपरेशन के बाद होश आ गया है. लेकिन अभी वह बातचीत नहीं कर पा रहा है. उसकी हालत स्थिर है. हालांकि, स्थितियों को देखने के बाद रोहित की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
घर जाते समय मारी गई थी रोहित को गोली:
रात्रि तकरीबन 9:00 बजे जब रोहित घर जा रहा था तभी बाइक सवार अपराधियों ने उस पर गोली चला दी प्रत्यक्षदर्शियों सूत्रों की मानें तो अपराधी अपाची बाइक पर सवार थे तथा गोली मारने के बाद कलेक्ट्रेट के रास्ते भाग निकले. हालांकि, पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है तथा किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है कि अपराधी कौन थे और उन्होंने रोहित को क्यों गोली मारी है.
मामले में नहीं दर्ज हुई है प्राथमिकी:
पुलिस को जख्मी रोहित के फर्द बयान की आवश्यकता है फर्द बयान मिलने के बाद ही पुलिस मामला दर्ज कर पाएगी. बताया जा रहा है कि जिस वक्त घटना हुई उस वक्त रोहित घर के बाहर अकेला ही था इसलिए पूरी घटनाक्रम के बारे में वही जानकारी दे सकता है. यह भी हो सकता है कि वह हमलावरों को पहचानता हो.
Post a Comment