Header Ads

Buxar Top News: शॉपिंग मॉल में जज के साथ की गयी धोखाधड़ी, दर्ज हुई प्राथमिकी ..



सिटी लाइफ नामक शॉपिंग मॉल के विरुद्ध दर्ज कराई गई प्राथमिकी में डुमराँव में कार्यरत मुंसिफ एस एम अफजल ने बताया है कि शॉपिंग मॉल द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र से उद्घोषणा की जा रही थी कि एक निर्धारित राशि की खरीदारी करने पर निश्चित इनाम दिया जाएगा.


- बार-बार की जा रही उद्घोषणा के बावजूद नहीं दिया गया निश्चित उपहार.
- डुमराँव में मुंसिफ के पद पर कार्यरत है पीड़ित.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शॉपिंग मॉल के द्वारा द्वारा बताए जाने के बावजूद ऑफर का लाभ नहीं दिए जाने से नाराज जज ने मॉल मालिक, मैनेजर तथा कर्मी विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. 

उद्घोषणा के बावजूद नहीं दिया गया निश्चित उपहार:

मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में खुली सिटी लाइफ नामक शॉपिंग मॉल के विरुद्ध दर्ज कराई गई प्राथमिकी में डुमराँव में कार्यरत मुंसिफ एस एम अफजल ने बताया है कि शॉपिंग मॉल द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र से उद्घोषणा की जा रही थी कि एक निर्धारित राशि की खरीदारी करने पर निश्चित इनाम दिया जाएगा बावजूद इसके जब उन्होंने इतनी राशि की खरीदारी की तो भी उन्हें  निश्चित इनाम नहीं दिया गया.

















No comments