Header Ads

Buxer Top News: जिला प्रशासन से रंगदारी: सात निश्चय के कार्य में डाला विघ्न, कहा- "भाग जाओ वरना मारे जाओगे" ..



इस जगह हर घर जल नल हो या अन्य कोई भी कार्य बिना रंगदारी दिए नहीं करा सकते. उन्होंने बताया है कि इन्हीं के सुर में सुर मिला कर स्थानीय पांच लोगों ने कहा कि जो मांग है वो दे दो नहीं तो मारे जाओगे. 

-धनसोई थाना क्षेत्र के सिकठी पंचायत के कैथहर खुर्द गांव का है मामला.
-  कार्य कराने के एवज में मांगी जा रही रंगदारी 50 हज़ार की मांगी गई रंगदारी.
- दबंगों ने डीएम, एसपी किसी से नहीं डरते.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकठी अंतर्गत ग्राम कैथहर खुर्द (पश्चिम टोला) वार्ड नंबर - 7 में मुख्यमंत्री निश्चय योजना के एक निश्चय हर घर जल योजना का कार्य कराने गए लोगों से कार्य कराने के एवज में 50 हज़ार रुपए बतौर रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश मे आया है. यही नहीं रंगदारों द्वारा नहीं देने पर जान मारने तक कि दी गई धमकी और तत्काल काम बंद कर के वहां से चले जाने की बात कही गई. जिनके खिलाफ कामेश्वर चौधरी ने थाने में लिखित आवेदन दर्ज करा कर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है. 


रंगदारों ने कहा बिना रंगदारी के नहीं करा सकते कार्य:

अपने आवेदन में उन्होंने बताया है कि कैथहर खुर्द (पश्चिम टोला) में मंगलवार को दोपहर लगभग 2 बजे धनेज चौधरी पिता रामएकबाल चौधरी के द्वारा कार्य को रोक कर कार्य कराने के एवज में 50 हजार रुपए रंगदारी के तौर पर मांगी गई. रंगदारों ने कहा है कि इस जगह हर घर जल नल हो या अन्य कोई भी कार्य बिना रंगदारी दिए नहीं करा सकते. उन्होंने बताया है कि इन्हीं के सुर में सुर मिला कर स्थानीय पांच लोगों ने कहा कि जो मांग है वो दे दो नहीं तो मारे जाओगे. यही नहीं दबंगों ने यहां तक कह डाला कि हमारे खिलाफ जहां जाना चाहते हो जाओ डीएम  हो या एसपी हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.

नामजद लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई गई है प्राथमिकी:

आवेदन में उन्होंने बताया है कि काम में बाधा डालने वाले लोगों का नाम कपिल चौधरी, पिता स्वर्गीय-सरिखा चौधरी, बृजभार चौधरी, पिता- सोवरन चौधरी, धनजी चौधरी पिता- स्वर्गीय खोभारी चौधरी, विमलेश चौधरी पिताश्री धनेज चौधरी, यमुना चौधरी पिता बैद्यनाथ चौधरी है. ये सभी लोग ग्राम कैथहर खुर्द (पश्चिम टोला) के निवासी है. ये सभी लोग धनेज चौधरी के उकसाने पर बिहार सरकार के रोड के अंदर पाइप नहीं डालने दे रहे हैं. इन लोगों ने मजदूरों को भगा कर ये सरकार के महत्वाकांक्षी योजना हर घर जल  निश्चय योजना यानी सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की है.

















No comments