Header Ads

Buxar Top News: प्यार पर अत्याचार: खुद को बताया विधायक का बॉडीगार्ड, गंगा पुल से नीचे फेंकने की दी धमकी, गिरफ्तार ..



उक्त युवक जो खुद को विधायक का बॉडीगार्ड बता रहा था उसने उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया तथा गंगा पुल पर ले गया जहां आरोपी ने गला घोटने का प्रयास करते हुए पुल से नीचे फेंक देने की धमकी दी. 


- दोस्त से बक्सर में रह रहे प्रेमी जोड़े का पूछ रहा था पता.
-  पति पत्नी को परेशान करने पहुंचा तो दी गई थाने में सूचना.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: खुद को विधायक का बॉडीगार्ड बताकर दबंगई करने का एक मामला सामने आया है. 


बताया जा रहा है कि प्रेम विवाह कर बक्सर में रह रहे एक जोड़े का पता पूछने के लिए चौसा के नरबतपुर गांव के रहने वाले सोनू पांडेय नामक एक युवक ने खुद को विधायक का बॉडीगार्ड बताते हुए एक युवक के साथ ना सिर्फ दबंगई कि बल्कि उसे गंगा पुल से नीचे फेंकने की धमकी तक दे डाली.

गंगा पुल के पास ले जाकर गला दबाते हुए पुल से नीचे फेंकने की धमकी:

 इस बात की लिखित शिकायत नया बाजार के रहने वाले राहुल कुमार नामक युवक ने नगर थाने में दी है. उसने बताया कि औरंगाबाद के रहने वाले तथा प्रेम विवाह कर अपनी पत्नी के साथ बक्सर रह रहे रेमंड शॉप में बतौर मैनेजर कार्यरत जयेश पांडेय नामक युवक से उसकी दोस्ती है. उक्त युवक जो खुद को विधायक का बॉडीगार्ड बता रहा था उसने उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया तथा गंगा पुल पर ले गया जहां आरोपी ने गला घोटने का प्रयास करते हुए पुल से नीचे फेंक देने की धमकी दी. 

घर पर पहुंच कर महिला को दी बक्सर छोड़ने की धमकी:

जिसके बाद राहुल ने जयेश का पता बता दिया. जिसके बाद आरोपी युवक जयेश के घर पहुंच गया तथा जयेश की पत्नी को धमकी देते हुए कहा कि वह तुरंत यहां से अपने घर औरंगाबाद चली जाए. इस पर जयेश की पत्नी ने तत्काल नगर थाने में फोन किया जिसके बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया.

प्रेम विवाह करने वाले जोड़े पर लगातार हो रहे हमले:

यह बता दे कि औरंगाबाद के रहने वाले जयेश कुमार ने प्रेम विवाह किया था तथा अपनी पत्नी के साथ बक्सर में रह रहा था. इसी बीच विवाहिता के घरवालों ने बक्सर पहुंचकर पति-पत्नी से मारपीट की थी, जिसके बाद दोनों ने नगर थाने में आवेदन देकर प्राण रक्षा की गुहार लगाई थी. इसी बीच यह दूसरा वाकया पति पत्नी के सामने आ गया.

थाने में भी जमा रहा था धौंस, पुलिस के आगे एक न चली:

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक को गिरफ्तार किए जाने के बावजूद वह नगर थाने में पुलिस पर अपनी धौंस जमा रहा था. हालांकि पुलिस के सामने उसकी एक न चली और अंततः उसे जेल भेज दिया गया.

प्रेमी प्रेमिका(अब पति-पत्नी) ने पूर्व में ही बताया था जान का खतरा:

मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि प्रेमी जोड़े ने पूर्व में ही जान का खतरा बताते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई हुई है पुलिस की पूरी जवाबदेही है कि उन्हें सुरक्षा प्रदान करें. जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया.

















No comments