Buxar Top News: अपराधियों का सेफ जोन बना जिला मुख्यालय के समीप स्थित यह इलाका, दिन दहाड़े लूट लिया गया बैंककर्मी ..
जब उन्होंने शोर मचाना चाहा तो अपराधियों ने उनके सिर पर पिस्तौल भिड़ा कर एवं उनसे 9 हज़ार रुपए नगद समेत दो एंड्रॉयड समेत तीन मोबाइल फोन भी छीन लिए और फिर आराम से इटाढ़ी रोड जाने वाले मार्ग से हथियार लहराते भाग निकले.
- दिन में 12:30 बजे अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
- 20 से 22 वर्ष के थे सभी 4 बाइक सवार लुटेरे.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में अपराधियों के हौसले कितने बढ़ चुके हैं यह किसी से छुपी हुई बात नहीं है. इसी बीच बुधवार को अपराधियों ने लूट की एक घटना को अंजाम दे दिया है.
रात के अंधेरों में नहीं, दिन के उजाले में ही हो गई लूट:
अब तक जहां अपराधी रात के अंधेरों में छुप-छुप आकर घटनाओं को अंजाम देते थे वही अब अपराधी दिनदहाड़े बेखौफ आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में जिला मुख्यालय से महज डेढ़ किलो मीटर दूर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चक्रहँसी मार्ग पर अपराधियों ने एक निजी बैंक कर्मी से दिन के उजाले में हथियार का भय दिखाकर 9 हज़ार नगद समेत तीन मोबाइल फोन छीन लिए.
लूटपाट का विरोध करने पर भीड़ आदि पिस्तौल, घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए फरार:
मामले में पीड़ित अमरेश कुमार द्विवेदी ने बताया है की वह दोपहर में तकरीबन 12:30 बजे वह चक्रहँसी से इटाढ़ी रोड की की तरफ लौट रहे थे. इसी दौरान दो काले रंग की पैशन प्रो बाइकों पर सवार अपराधियों ने उनका रास्ता रोककर उनसे लूट पाट शुरु की. जब उन्होंने शोर मचाना चाहा तो अपराधियों ने उनके सिर पर पिस्तौल भिड़ा कर एवं उनसे 9 हज़ार रुपए नगद समेत दो एंड्रॉयड समेत तीन मोबाइल फोन भी छीन लिए और फिर आराम से इटाढ़ी रोड जाने वाले मार्ग से हथियार लहराते भाग निकले.
20 से 22 वर्ष के थे चारों अपराधी:
पुलिस को दिए अपने बयान में अमरेश कुमार द्विवेदी ने बताया है कि सभी अपराधी 20 से 22 वर्ष की उम्र के थे तथा आपस में भोजपुरी में बात कर रहे थे. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह सभी स्थानीय निवासी है.
नहीं होती है पुलिस की नियमित गश्त, अपराधियों का सेफ जोन बना इलाका:
स्थानीय लोगों की माने तो इलाके में पुलिस द्वारा नियमित रूप से गोश्त भी नहीं लगाई जाती है. जिस कारण यह इलाका अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गया है.पांडेयपट्टी स्थित असकमिनी माता मंदिर से लेकर चक्रहँसी पुल तक सुबह शाम असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. वही दिन में भी कम उम्र के कुछ युवा बाइक लेकर इन रास्तों पर चक्कर लगाते रहते हैं. हालांकि पुलिस की नियमित गश्त होने पर ऐसे अपराधियों पर लगाम लगाई जा सकती है.
दर्ज हुआ मामला तो जांच में जुटी पुलिस:
दूसरी तरफ मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस ऐसे अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए आवश्यक कदम अवश्य उठाएगी.
Post a Comment