Header Ads

Buxar Top News: बगेन में तीन को गोलियों से भूना, एक की मौत दो रेफर ..



घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित भागने में सफल रहा. वहीं घटना की सूचना मिलते ही बगेनगोला थाना और ब्रह्मपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी. वहीं घटना के बाद डुमरांव एसडीपीओ भी घटनास्थल के रवाना हो गये है. 

- जमीनी विवाद का बताया जा रहा मामला.
- घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से उठा. मामला ब्रह्मपुर प्रखंड के बगेनगोला थाना से जुड़ा हुआ है जहां के स्थानीय ककरही गांव में जमीनी विवाद में भाई ने भाई और दो भतीजों को गोली मार दिया. जिसमें भाई की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं मृतक के दोनों भतीजे बुरी तरह से जख्मी हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित भागने में सफल रहा. वहीं घटना की सूचना मिलते ही बगेनगोला थाना और ब्रह्मपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी. वहीं घटना के बाद डुमरांव एसडीपीओ भी घटनास्थल के रवाना हो गये है. 

3 बीघे जमीन के लिए पूर्व से चल रहा था विवाद:

मृतक ककरही गांव का रहने वाला योगेंद्र पांडेय बताया जाता है जबकि दोनों जख्मी मृतक के बेटे सुकेश कुमार और मुकेश कुमार बताये जाते है. बताया जाता है कि ककरही गांव के रहने वालो योगेन्द्र पांडेय की अपने भाई योगेंद्र पांडेय के साथ तीन बीघे जमीन का विवाद बहुत पहले से चलता आ रहा था. इसी बीच बुधवार की देर रात दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया. जिसमें राजेन्द्र पांडेय ने अपने बंदूक निकाली और भाई योगेंद्र पांडेय और उसके दो बेटे सुकेश और मुकेश पर गोलिया चलाने लगा. योगेंद्र पांडेय और उसके दोनों बेटों को गोली जा लगी. गोली लगते ही योगेंद्र पांडेय की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं उसके दोनों बेटे सुकेश और मुकेश बुरी तरह से जख्मी हो गये.

एसडीपीओ ने संभाली कमान, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही छापेमारी:

 वहीं गोली की आवाज सुनकर पूरे गांव में अफरतफरी का मौहोल कायम हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जख्मियों को इलाज के लिए ब्रह्मपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बगेनगोला थाना पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी. डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि तीन बीघे जमीन के लिए राजेन्द्र ने अपने भाई और भतीजे को गोली मारी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी गयी है. साथ ही गांव में पुलिस कैंप कर रही है.

















No comments