Buxar Top News: तेज रफ्तार स्कार्पियो की चपेट में आकर छात्रा की मौत ..
घटना को अंजाम देने के बाद-चालक स्कार्पियो वाहन लेकर भागने में सफल रहा. छात्रा की मौत के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा डुमराँव-बिक्रमगंज मुख्य मार्ग को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी गई.
- नागेंद्र सिंह उर्फ नागा की होनहार पुत्री थी 18 वर्षीय गीता
- घटना को अंजाम देने के बाद स्कार्पियो सहित चालक हुआ फरार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को हुए एक दर्दनाक हादसे डुमराँव बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर मुगांव मोड़ के समीप बुधवार को तकरीबन दस बजे तेज रफ्तार स्कार्पियो की चपेट में आकर कोचिंग जा रही एक छात्रा की मौत हो गई. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद-चालक स्कार्पियो वाहन लेकर भागने में सफल रहा. छात्रा की मौत के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा डुमराँव-बिक्रमगंज मुख्य मार्ग को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी गई.
कोचिंग जा रही थी छात्रा, रास्ते में हुई हादसे का शिकार:
छात्रा मुंगाव गांव निवासी नागेंद्र सिंह उर्फ नागा महतो की पुत्री गीता कुमारी (18 वर्ष) अपने गांव से डुमराँव कोचिंग आ रही थी. मुंगाव मोड़ के समीप कोरानसराय की ओर से तेज रफ्तार में जा रही स्कार्पियो की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
ग्रामीणों ने दिखाया आक्रोश, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन:
छात्रा की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल कायम हो गया तथा उन्होंने एनएच 120 को जाम कर लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी. उनका कहना था की सड़क पर ब्रेकर नहीं बनाए जाने के कारण इस तरह की घटना सामने आई. हालांकि बाद में प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया.
Post a Comment