Header Ads

Buxar Top News: ईराक़ में आयोजित मुशायरे में शामिल होकर लौटे साबित रोहतासवी का हुआ सम्मान ..



समाजसेवियों द्वारा साबित रोहतासवी को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए एक सम्मान समारोह का आयोजन चीनी मिल स्थित माँ तालीमी मरकज़ यतीमखाने के परिसर में किया गया. जहां उन्हें विदेश में भारत खासकर बक्सर का नाम रोशन करने के लिए सम्मानित भी किया गया. 
सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित लोग
- ईराक़ में आयोजित था तीन दिवसीय मुशायरा.
- बड़ी उपलब्धि पर लोगों ने दी बधाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ऑल इंडिया नाथिया मुशायरा कमेटी द्वारा इराक के करबला शहर में आयोजित तीन दिवसीय मुशायरे में बक्सर के प्रसिद्ध शायर एवं समाजसेवी साबित रोहतासवी ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया तथा अपनी प्रस्तुतियों से जमकर वाहवाही बटोरी. 

विदेश में आयोजित मुशायरा कार्यक्रम में बटोरी वाहवाही: 

30 जून से 3 जुलाई तक आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर बक्सर लौटने के बाद शायर साबित रोहतासवी ने बताया कि इस कार्यक्रम में हिंदुस्तान के लगभग 11 शायर शामिल हुए थे, जिसमें झारखंड के हबीबुल्लाह फैजी, हजारीबाग से जाकिर अकील, कोलकाता से दिलबर शाही, जमशेदपुर से शमीम फैजी, तथा मधुबनी से अबुल हक्कानी समेत संयुक्त अरब अमीरात के मस्कट शहर से कई प्रसिद्ध शायर शामिल हुए तथा अपनी प्रस्तुतियां दी.

बक्सर में आयोजित हुआ सम्मान समारोह: 

बक्सर में समाजसेवियों द्वारा साबित रोहतासवी को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए एक सम्मान समारोह का आयोजन चीनी मिल स्थित माँ तालीमी मरकज़ यतीमखाने के परिसर में किया गया. जहां उन्हें विदेश में भारत खासकर बक्सर का नाम रोशन करने के लिए सम्मानित भी किया गया. सम्मान समारोह में माँ शिवरात्रि अस्पताल के निदेशक डॉ.आशुतोष कुमार सिंह वी के ग्लोबल अस्पताल के निदेशक डॉक्टर वी के के सिंह, साबित खिदमत फाउंडेशन के सचिव डॉक्टर दिलशाद आलम, समाजसेविका लता श्रीवास्तव, झारखंड स्पेशल पुलिस फोर्स के  के एसआई नौशाद आलम, हाईटेक ट्रामा सेंटर डुमराँव के मोहम्मद मुशर्रफ समेत कई लोग मौजूद थे.

















No comments