Header Ads

Buxar Top News: इंटर परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के नाम पर अवैध वसूली, प्रधानाचार्या ने बताया जायज ..



छात्र छात्राओं का कहना है कि इनकी मनमानी हमेशा होती रहती है. कभी एडमिट कार्ड के नाम पर तो कभी रजिस्टेशन फार्म के नाम पर और जब इसका विरोध करते हैं तो नामांकन रद्द करने की धमकी मिलने लगती है.
प्रतीकात्मक तस्वीर

 
- मुरार प्लस टू हाई स्कूल में अवैध वसूली की शिकायत.
- बोली प्रधानाचार्या, वसूली है जायज.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इंटर रजिस्ट्रेशन फार्म के नाम पर मुरार प्लस टू हाई स्कूल में अवैध वसूली की शिकायत मिली है.

मामले में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इण्टर परीक्षा के 2017 - 2019 सत्र के लिए परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है. जिसमें छात्र छात्राओं ने  मुरार प्रधानाध्यापक मीरा गुप्ता फॉर्म भरने के नाम पर 50 रुपए रजिस्ट्रेशन के लिए अवैध रूप से वसूल करवा रही हैं. छात्र छात्राओं का कहना है कि इनकी मनमानी हमेशा होती रहती है. कभी एडमिट कार्ड के नाम पर तो कभी रजिस्टेशन फार्म के नाम पर और जब इसका विरोध करते हैं तो नामांकन रद्द करने की धमकी मिलने लगती है. 

अपना विरोध करने वाली छात्राओं पूजा कुमारी, रागनी कुमारी, अंजू कुमारी, रेशा कुमारी सहित कई छात्राओ ने बताया कि अन्य स्कूल में रजिस्ट्रेशन फार्म 320 रुपया लिया जा रहा है. लेकिन यहाँ प्रधानाचार्या के निर्देश पर 370 रुपए की वसूली हो रही रही है. 

मामले में वही प्रधानाचार्या मीरा गुप्ता ने बताया कि 370 रुपया इस लिए लिया जा रहा है क्योंकि जिसमें 50 रुपए जेरॉक्स और साइबर कैफे से ऑन लाइन फॉर्म भरवाने के लिए लिया जा रहा है.

यहाँ पाठकों को को बता दें कि कुछ माह पूर्व में इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड देने के नाम पर 20 रुपया अतिरिक्त लिया जा रहा था. जिसके  विरोध में छात्र छात्राओ ने जम कर हंगामा किया था. उसके बावजूद भी प्रधानाध्यापक की मनमानी जारी है.

रजनीश प्रताप की रिपोर्ट

















No comments