Header Ads

Buxar Top News: अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ चलेगा अभियान किए जाएंगे सील, होगी कानूनी कारवाई ..



धावा दल का गठन कर सभी अवैध नर्सिंग होम की जांच की जाएगी. साथ ही साथ किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर न सिर्फ ऐसे अवैध नर्सिंग होम को सील कर दिया जाएगा, बल्कि उनके प्रबंधन एवं संचालन से जुड़े लोगों के विरुद्ध भी कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

- रोगी कल्याण समिति की बैठक में मुख्य बिंदुओं पर की गई चर्चा.
- अस्पताल के सौंदर्यीकरण कर्मियों के ड्रेस कोड तथा दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की कही गई बात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक स्थानीय सदर अस्पताल में कई गयी.


बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉक्टर किरण कुमार लाल ने की. बैठक में रोगी कल्याण समिति के सदस्य सह रेडक्रॉस के सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी, उपाधीक्षक डॉक्टर डी. एन. पांडेय, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बक्सर शाखा के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र प्रसाद, डॉ. मनोज यादव, आयुष चिकित्सक प्रेमचंद प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत कुमार, डाटा ऑपरेटर अमित कुमार एवं दिनेश तिवारी थे.

अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ छापामारी दल गठित कर की जाएगी कार्रवाई: 

बैठक में यह तय किया गया कि बक्सर में चल रहे अवैध नर्सिंग होम के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें धावा दल का गठन कर सभी अवैध नर्सिंग होम की जांच की जाएगी. साथ ही साथ किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर न सिर्फ ऐसे अवैध नर्सिंग होम को सील कर दिया जाएगा, बल्कि उनके प्रबंधन एवं संचालन से जुड़े लोगों के विरुद्ध भी कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सदर अस्पताल का होगा सौन्दर्यीकरण, कर्मियों को ड्रेस कोड का पालन करने के निर्देश:

वहीं सदस्यों ने सदर अस्पताल के सौंदर्यीकरण की भी बात बैठक में रखी. उन्होंने बताया कि  अस्पताल मैं कई जगह भवन जिस पर सिविल सर्जन ने सहमति जताते हुए आगे की कार्रवाई करने की बात कही.  साथ ही साथ अस्पताल में कार्यरत कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए बताया गया कि ड्यूटी के दौरान वह सदैव निर्धारित ड्रेस में ही रहेंगे।

अब बाहर से नहीं खरीदनी होंगी दवाएं अस्पताल में ही होंगी उपलब्ध:

दवाओं की अनुपलब्धता भी बैठक में चर्चा का विषय रही जिस पर सिविल सर्जन ने जल्द ही आवश्यक कदम उठाते हुए दवाओं की खरीदारी कर उपलब्धता सुनिश्चित कराने की बात कही। ताकि रोगियों को अस्पताल से बाहर की दवा न खरीदनी पड़े तथा उन्हें सभी दवाएं अस्पताल में ही उपलब्ध हो जाए.

















No comments